उत्तरप्रदेश मुख्यमंत्री ने एक ही दिन में 25 करोड़ वृक्ष लगाने का रखा लक्ष्य,

उत्तरप्रदेश मुख्यमंत्री ने एक ही दिन में 25 करोड़ वृक्ष लगाने का रखा लक्ष्य,

उत्तरप्रदेश ब्यूरो डॉ० केशव आचार्य गोस्वामी की रिपोर्ट

           मुख्यमंत्री आवास पर वृक्षारोपण करते मुख्यमंत्री

पिछले वर्ष भी 25 करोड़ों पौधे 1 दिन में लगाने का रिकॉर्ड बनाया गया था। 

लखनऊ, उत्तरप्रदेश ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 05 जून,2020 ) । उतरप्रदेश राज्य के मुख्यमंत्री ने दिया एक ही दिन में 25 करोड़ वृक्ष लगाने का  लक्ष्य बनाते हुऐ निर्देश दिया की जुलाई के प्रथम सप्ताह में होगा वृक्षारोपण, । गंगा यमुना के तटवर्ती किसानों को खेतों में वृक्षारोपण पर मिलेगी सरकारी सहायता ।

आज पर्यावरण दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने आवास पर पौधरोपण कर संदेश दिऐ। 

जुलाई के प्रथम सप्ताह में 1 दिन में 25 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है।  वहीं पूरे सीजन में 30 करोड़ पौधे लगाए जाएंगे।  सभी फलदार छायादार और इमारती लकड़ी वाले पौधे होंगे।

 गंगा जमुना के तटवर्ती क्षेत्रों में पौधरोपण का विशेष कार्यक्रम किया जाएगा।

इसके तहत तटवर्ती किसान अपने खेतों में फलदार वृक्षों को लगाएगा उसके लिए भी विशेष स्कीम होगी। 

इस स्कीम के तहत 3 साल सरकार सहयोग करेगी। 

जो लोग मेड़ पर बिना केमिकल, फ़र्टिलाइज़र के पौधे लगाएंगे, उन्हें सरकार मुफ्त पौधे उपलब्ध कराएगी। 

पर्यावरण पर योगी आदित्यनाथ का विशेष ध्यान रहा है।

पिछले वर्ष भी 25 करोड़ों पौधे 1 दिन में लगाने का रिकॉर्ड बनाया गया था। 

उससे पहले 22 करोड़ पौधे लगाए गए थे।

उन्होंने लोगों से ज्यादा से ज्यादा पीपल, बरगद, पाकड़, देसी आम, सहजन आदि के पौधे लगाने की अपील की थी। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा डॉ० केशव आचार्य गोस्वामी की रिपोर्ट प्रकाशित ।

Published by Rajesh kumar verma 

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित