जमीन खाली कराने को जान से मारने की धमकी दे रहे असमाजिक तत्व
जमीन खाली कराने को जान से मारने की धमकी दे रहे असमाजिक तत्व
बछबाड़ा से राकेश यादव की रिपोर्ट
असमाजिक तत्वों का दंश झेल रहे गोविंदपुर तीन के राजापुर गांव निवासी राजेंद्र यादव
बछवाड़ा/बेगूसराय,बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 21 जून,3020 ) । बछबाड़ा के राजापुर गांव निवासी एक किराना दुकानदार नें सपने में भी नहीं सोचा होगा कि उसकी जिंदगी भर की गाढ़ी कमाई का पाई-पाई जोड़ कर अर्जित की गई सम्पत्ति पर असमाजिक तत्वों की कुदृष्टि पर जाएगी। इन्ही असमाजिक तत्वों का दंश झेल रहे गोविंदपुर तीन के राजापुर गांव निवासी राजेंद्र यादव नें एसपी बेगूसराय से प्राण रक्षा की गुहार लागाते हुए असमाजिक तत्वों पर लगाम लगाने की मांग की है। उक्त दुकानदार नें एसपी को दिए गए आवेदन में कहा है कि मैंने अपनी गाढ़ी कमाई से अर्जित की गई पैसों से घर बनाने हेतु जमीन खरीदा है। मगर मेरे ग्रामीण उपेन्द्र यादव एवं रविन्द्र यादव इधर कुछ दिनों से जमीन खाली कराने के लिए दबाव बना रहा है। वह कयी बार मेरे घर पर आकर जमीन खाली करने की बात कहते हुए जान से मारने की धमकी दी है।
मामले को लेकर ग्राम कचहरी में भी शिकायत की गई थी। जहां सरपंच नें उक्त मामले को अपने अधिकार क्षेत्र से बाहर होने की बात कहकर उपरी अदालत की शरण में जाने की सलाह दी थी। असमाजिक तत्वों के बढ़ते दबाव को देख पीड़ित नें मामले की शिकायत एसपी बेगूसराय से की है। इधर बछवाड़ा थानाध्यक्ष परसुराम सिंह नें बताया कि मामला संज्ञान में आया है जांचोपरांत शीघ्र हीं आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा राकेश यादव की रिपोर्ट प्रकाशित ।
Published by Rajesh kumar verma
Comments