वृक्ष हमारे मित्र,ये हमें देते हैं जीवन : यूथ बिग्रेड

वृक्ष हमारे मित्र,ये हमें देते हैं जीवन : यूथ बिग्रेड

यूथ ब्रिगेड ने चलाया पर्यावरण जागरूकता अभियान

                        पौधारोपण करते यूथ ब्रिगेड के लोग 

समस्तीपुर कार्यालय रिपोर्ट 

विद्यापतिनगर/समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 05 जून,2020)। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर शुक्रवार को यूथ ब्रिगेड की टीम द्वारा पर्यावरण जागरूकता अभियान चलाया गया। मौके पर लोगों के घर-घर जाकर पौधे वितरण किया गया वहीं एक साथ दर्जनों पौधों का वैदिक मंत्रोचार के बीच तरूसंस्कार करवा पर्यावरण संरक्षण का संकल्प दिलाया।इसके बाद मऊ धनेशपुर दक्षिण पंचायत के दर्जनों लोगों के आवासीय परिसर में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। नेतृत्व अध्यक्ष सज्जन कुमार झा ने किया। जागरूकता अभियान के दरम्यान यूथ ब्रिगेड के संयोजक पदमाकर सिंह लाला ने कहा कि पेड़ हमें जीवन देते हैं। इसके समान हमारा कोई दूसरा मित्र नहीं है।इसलिए हमें चाहिए कि हम अपने जीवन की सुरक्षा के मद्देनजर अधिक से अधिक पौधारोपण करें।ताकि वैश्विक स्तर पर बढ़ रहे तापमान सहित जल संकट की समस्या से निजात मिल सके।युवा समाजसेवी रत्न शंकर भारद्वाज गोस्वामी ने कहा कि इस तरह के पहल से ही लोगों के बीच प्रकृति-प्रेम का संदेश परिलक्षित होगा। प्रकृति की सुरक्षा के लिए सरकारी तंत्र को आगे आने की जरूरत है।तभी इस विकराल समस्या से हलकान लोगों को राहत मिलेगी।यूथ ब्रिगेड से जुड़े समाजसेवी रंजीत कुमार साह ने कहा कि आम लोगों को जन्मदिन,विवाहोत्सव, पूजा-पाठ सहित सभी सुअवसरों पर पौधारोपण कर इस मिशन को उत्सव का रूप देने की जरूरत है।इस दरम्यान दर्जनों लोगों के बीच फलदार,औषधीय व छायादार पौधों का वितरण किया गया।मौके पर शंभू सोनी,कुणाल साह,सुधीर साह,सुधा कुमारी ,कन्हैया कुमार आदि मौजूद रहे ।समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा पदमाकर लाला की रिपोर्ट प्रकाशित ।

Published by Rajesh kumar verma

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित