महिला के हत्यारे ने स्वयं को गोली मार की आत्महत्या एस पी ने घटना स्थल पहुंच की पड़ताल

महिला के हत्यारे ने स्वयं को गोली मार की आत्महत्या

एस पी ने घटना स्थल पहुंच की पड़ताल

फोटो परिचय 1,मृतका के शव के पास रोते बिलखते परिजन

 2.मृतका के बेटे से जानकारी लेते एस पी अनिल मिश्रा

दानिश खान की रिपोर्ट 

कायमगंज/फर्रुखाबाद,उत्तरप्रदेश ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन 21 जून,2020 ) । कायमगंज जनपद के फर्रुखाबाद कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सोतेपुर निवासी 35 वर्षीय कृपान्ति देवी पत्नी स्वा0 रजनेश सिंह यादव की जनपद एटा के थाना नया गांव के ग्राम नावर निवासी उसके रिश्तेदार भवरपाल सिंह पुत्र रघुनंदन सिंह यादव 50 वर्ष द्वारा घर में गोली मार कर निर्मम हत्या कर दी गई। इस घटना की खबर से गांव में सन सनी फैल गई हत्यारा गोली मारने के बाद घर से निकल भागा । जब ग्रामीणों ने उसे पकड़ने का प्रयास किया उसने अपने को घिरा समझ स्वयं भी तमंचे से खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली । घटना की खबर पर मौके पर पहुंची पुलिस आत्महत्या करने वाले भवार पाल को कायमगंज अस्पताल लाई। जहां डाक्टर ने उसे भी मृत घोषित कर दिया। घटना की पृष्ठ भूमि में मृतका के जेठ महाराज सिंह की साज़िश बताई गई है। उसी के द्वारा भवर सिंह को आज घर पर बुलाया गया घर में ही बैठ कर दोनों ने शराब का सेवन किया । इसके बाद महाराज सिंह द्वारा भगाकर ले जाई गई महिला को घरमे रखने की बात मृतका से कहीं गई । ऐसा करने से उसने जब इंकार किया तो उसको जान से मारने की धमकी दी गई। इतने पर भी जब मृतका तैयार न हुई तो भवर सिंह ने तमंचा निकाल उसकी गोली मार कर हत्या कर दी। और हत्या करने के बाद घर से निकाल भागा । जैसे ही इसकी जानकारी ग्रामीणों को हुई उसे पकड़ने का काफी दूर तक पीछा किया गया। अपने को घिरा समझ भावरपाल ने खुद को भी तमंचे से गोली मार कर आत्महत्या कर ली।  घटना की खबर पर जनपद के पुलिस अधीक्षक अनिल मिश्रा व एडीशनल एस पी के अलावा पुलिस क्षेत्राधिकारी राजवीर सिंह कोतवाली प्रभारी डॉ विनय प्रकाश राय,कस्बा चौकी दरोगा दिनेश कुमार भारती भारी पुलिस बल के साथ मौके पार पहुंच गए। काफी समय तक घटना की जानकारी व पड़ताल करते रहे। वहीं पुलिस द्वारा उस तमंचे को भी मौके से बरामद किया गया जिस तमंचे से पहले महिला की और बाद में हत्यारे ने खुद को गोली मार आत्महत्या कर ली। मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने भी नमूने लिए। इस घटना से गांव के लोगों में दहशत का माहौल व्याप्त है। वहीं ग्रामीणों में घटना को लेकर तरह तरह की चर्चाएं दबी जुबान से की जा रही थी।

समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा दानिश खान की रिपोर्ट प्रकाशित ।

Published by Rajesh kumar verna

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित