सिविल सर्जन के निधन पर एसएफआई ने जताया शोक

सिविल सर्जन के निधन पर एसएफआई ने जताया शोक

 

@Samastipur Office Report

             एस एफ आई जिलाध्यक्ष अवनीश कुमार

समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय  22 जुलाई,2020 ) ।सिविल सर्जन के निधन पर एसएफआई ने जताया शोक । मिली जानकारी के अनुसार भारत का छात्र फेडरेशन एसएफआई के जिलामंत्री संतोष कुमार सेंटू, जिलाध्यक्ष अवनीश कुमार, जिला कमिटी सदस्य राघवेन्द्र कुमार, पूर्व जिलामंत्री  साथी संजय कुमार, एसएफआई नेता वीरेन्द्र कुमार सहित अनेकों कार्यकर्ताओं ने शहर के जाने माने ख्यातिप्राप्त सिविल सर्जन डाॅ० रति रमन झा के आसमायिक निधन पर  शोक व्यक्त किए।

                           डॉ० रेवती रमन झा फाईल फोटो

एसएफआई जिलाध्यक्ष अवनीश कुमार ने कहा कि डाॅ० झा के निधन के बाद शहर के अंदर न सिर्फ चिकित्सा जगत के क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है, बल्कि छात्र -नौजवानों ने एक अच्छे अभिभावक को खो दिया। काफी व्यस्ततम समय में भी वे छात्र-नौजवानों के बीच में जाकर मार्गदर्शन करने का काम भी किया करते थे।उनके निधन की खबर सुनने के बाद मैं बेहद दुःखी और स्तब्भ हूं ।

उपरोक्त जानकारी वाट्सएप माध्यम से अवनीश कुमार, जिलाध्यक्ष एसएफआई समस्तीपुर केे द्वारा दिया गया। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रकाशित । Published by Rajesh kumar verma

Comments