ताजपुर रेफरल अस्पताल में प्रसव कराने आई महिला के पति के कोरोना संक्रमित पॉजिटिव होने की खबर मिलते ही अस्पताल प्रशासन में मचा हड़कंप

ताजपुर रेफरल अस्पताल में प्रसव कराने आई महिला के पति के कोरोना संक्रमित पॉजिटिव होने की खबर मिलते ही अस्पताल प्रशासन में मचा हड़कंप
अस्पताल परिसर को सील कर कराया जा रहा कर्मियों का ब्लड टेस्ट 

हमारे संवाददाता सुमन सौरभ सिन्हा की रिपोर्ट 

समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज कार्यालय 13 जुलाई,2020 ) । जिले के रेफरल अस्पताल ताजपुर में हड़कम्प उस समय मच गया जब पता चला कि जिस महिला का प्रसव बीते शनिवार को हुआ है । उसके साथ आये उसका पति कोरोना पोजेटिव है। आननफानन में अस्पताल परिसर को सील कर दिया गया । इसके साथ हीं अस्पताल के सभी कर्मियो का टेस्ट कराया जा रहा है।
उपर्युक्त बातों की जानकारी देते हुए अस्पताल के प्रभारी चिकित्सक डॉ० वीरेंद्र कुमार ने कहा कि शनिवार को एक महिला डिलिवरी के लिए अपने पति के साथ अस्पताल आई थी। जिसका रविवार की सुबह में डिलिवरी हुआ था। उसके पति का कोरोना टेस्ट हुआ था। जिसका रिपोर्ट पोजेटिव पाए जाने पर रविवार को अस्पताल को सील कर दिया गया है। अस्पताल के सभी कर्मी एवं अस्पताल में भर्ती मरीजों को टेस्ट कराया जा रहा है। साथ ही अस्पताल को सेनेटाइज भी कराया जा रहा है।
समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सुुमन सौरभ सिन्हा की रिपोर्ट प्रकाशित । Published by Rajesh kumar verma

Comments