बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर लालू प्रसाद यादव ने कसी कमर झारखंड हाई कोर्ट में दाखिल की जमानत याचिका

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर लालू प्रसाद यादव ने कसी कमर

झारखंड हाई कोर्ट में दाखिल की जमानत याचिका

 राजीव रंजन कुमार की रिपोर्ट 

                              चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता

                  राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव

पटना,बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 04 जुलाई,2020 ) । बिहार विधानसभा चुनावी शोर सुनाई देना लगा है जहां ऐसे वक्त में लालू को बिहार की याद आने लगी है।जहां चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने झारखंड हाई कोर्ट में याचिका दाखिल कर अपनी जमानत देने की गुहार लगाई है। जहां उनकी ओर से चाईबासा कोषागार से अवैध निकासी मामले में जमानत याचिका दाखिल की गई है।वहीं इस याचिका में कहा गया है कि उन्होंने चाईबासा मामले में सीबीआइ कोर्ट से मिली सजा की आधी सजा काट ली है। इसलिए उन्हें जमानत की सुविधा प्रदान की जाए।और ऐसा माना जा रहा है कि चुनाव में अपने बेटों की मदद के लिए राजद सुप्रीमो ने यह कदम उठाया है।वहीं बिहार में राजनीति अपने उफान पर हैं जहां जमानत दाखिल करने पर इस बात का कयास लगाया जा रहा है कि लालू प्रसाद यादव बिहार चुनाव को देखते हुए जेल से बाहर आना चाहते है ताकि बिहार में राजद को चुनाव में फायदा हो सके।

समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा राजीव रंजन कुमार की रिपोर्ट प्रकाशित । Published by Rajesh kumar verma

Comments