समस्तीपुर नगर परिषद् प्रशासन समस्तीपुर मुहल्ले में महामारी फैलने के इंतजार में नहीं करा रही हैं महीनों से जमा हुआ बरसात की पानी

समस्तीपुर नगर परिषद् प्रशासन समस्तीपुर मुहल्ले में महामारी फैलने के इंतजार में नहीं करा रही हैं महीनों से जमा हुआ बरसात की पानी 

गली-मुहल्ले के नाले की सफाई व्यवस्था नगण्य रहने के कारण गंदे पानी का बहाव नहीं 

जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन प्रकाशक ने किया कार्यपालक सहायक रजनीश कुमार से जल जमाव की समस्या से निजात दिलाने को लेकर  दूरभाष पर बातचीत 

मुहल्लेवासियों को जल जमाव की समस्या से निजात दिलाने की कार्यपालक पदाधिकारी ने आश्वासन

समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 18 जुलाई,2020 ) । वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर जहां शहरवासियों में चिंता व्याप्त हैं वहीं दूसरी तरफ नगर परिषद प्रशासन की कार्य अकर्मण्यता के कारण मुहल्ले वासी नारकीय जिंदगी जीने को मजबूर है । महीनों से बरसात की पानी घर आंगन के साथ ही गली और दरवाजे पर जमाव हो जाने के कारण आवागमन में काफी हद तक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है । बताया जाता है कि शहर की आबादी ज्यों- ज्यों बढी बसने वाले लोगों ने अपने आय के मुताबिक भूमि का चयन कर निवास के लिए आवास बनाया। शहर के पंजाबी कॉलोनी स्थित गली संख्या एक में बूढी गंडक बांध के आसपास भी दर्जनों लोग जमीन खरीद कर घर बना कर नियमानुसार नगर परिषद होल्डिंग टैक्स भी अदा करते आ रहे है। वर्तमान में जब मूलभूत सुविधाओं की कमी महसूस की गयी तो लोगों ने नगर परिषद प्रशासन को आवेदन देकर पक्की सड़क व जल निकासी के लिए नाला निमार्ण कराने के लिए आवेदन दिया । लोगों की उम्मीद थी कि नप प्रशासन उनकी सुध लेगा। लेकिन नप प्रशासन इस कोरोना काल में भी कुम्भकर्ण नींद में है। मुहल्ले में पानी की जमाव की स्थिति ऐसी है की मुहल्ले वासी महामारी फैलने की आशंका से ग्रसित होने से बचाऐ रखने के लिए दिन रात प्रभू से प्रार्थना करते रहते हैं । पानी की जमाव और उसकी सड़ांध से निकलने वाले बदबू की समस्या से लोग परेशान है, गढे़ में गंदा पानी भरा रहने के कारण दुर्गध आने लगी है, किंतु नगर परिषद के अधिकारी व कर्मी न तो जलजमाव की निकासी ही करवा रहे है और न तो डीडीटी पाउडर का छिड़काव ही हो रहा है, अगर समय रहते अधिकारी ने इस ओर ध्यान नही दिया तो महामारी फैल सकती है, कई घरों में जाने के लिए लोगो को गंदे पानी को पार कर जाना पड़ रहा है।
मोहल्ले के स्थाई निवासी कुंन्दन कुमार का कहना है कि नाला एवं सड़क का 20 सालों से लोग बाट जोह रहे है । जल जमाव  कभी भी महामारी का रूप ले लोगों को अपने चपेट में ले सकती है। वही राहुल कुमार का कहना है कि बारिश एवं लोगों के घरों का गंदा पानी काफी जमा हुआ है। मोहल्ले के चारों ओर महामारी के दहशत ने लोगों की नींद उड़ा कर रख दी है। उन्होंने बताया कि कोरोना जैसी वैैैश्वविक महामारी ने इस मोहल्ले के तरफ अपना रूख कर लिया है ।  अगर यही स्थिति रही तो अन्य महामारी भी अपना विकराल रुप जल्द ही धारण कर लेगी। वही इस संदर्भ में जब जनक्रान्ति न्यूज़ बुलेटिन के प्रकाशक राजेश कुमार वर्मा ने नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी रजनीश कुमार से विषय वस्तु की स्थिति के संदर्भ में क्या कार्यवाही की गई हैं तो उन्होंने दूरभाष पर उनका कहना है कि वार्ड संख्या 01 में जनरेटर चला कर जल निकासी की व्यवस्था करवाई जा रही है । अगर कही  जल - जमाव कि स्थिति है तो जांच करा कर जल्द ही जल निकासी कि व्यवस्था की जाएगी। जबकी मुहल्लेवासियों के द्वारा दिऐ गए शिकायत पत्र के आलोक में सफाई प्रकोष्ठ से नगर परिषद के एक जांच कर्मी ने स्थल कि जांच कि और जांचोपरांत उन्होंने बताया कि जल निकासी का कोई जुगाड़ नही है एंव मजदूर कि तबियत खराब है इसलिए अभी जल निकासी संभव नही है।  वहीं वर्तमान वार्ड पार्षद *रिंकु देवी* इस समस्या से पूर्व से अवगत होने के बाद भी चुप्पी साधे हुए है, जबकि *उप- सभापति* शारीक रहमान लवली ने तो इस कोरोना काल में जिला वासियों से सम्पूर्ण दुरी बना रखा है न तो समाजिक दुरी का पालन कर ओर न ही फोन पर लोगो कि फरियाद सुन रहे है उन्हें भय है कि फोन पर बात करने से भी कही वो संक्रमित न हो जाए। वहीं *स्वास्थ्य निरीक्षक नप* प्रेंम शंकर का कहना है कि दिनांक 15 जुुुलाई 2020 तक वार्ड संख्या 01 में जल निकासी करवाने के नाम पर जनरेटर चालू कराने हेतु 60 लीटर डिजल कुपन काट कर दिया गया है। जल जमाव की समस्या से वर्षों से मुहल्लेवासियों द्वारा मांग की जाती रही है लेकिन मुहल्लेवासियों को जल जमाव की समस्या से निजात दिलाने की पहल अभी तक नहीं किया गया है ।

समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रकाशित । Published by Rajesh kumar verma

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित