निर्वाचन कार्यालय परिसर रोषड़ा से शिक्षक नेता की हुई मोटरसाइकिल चोरी थाने में दिया बरामदगी का आवेदन

निर्वाचन कार्यालय परिसर रोषड़ा से शिक्षक नेता की हुई मोटरसाइकिल चोरी थाने में दिया बरामदगी का आवेदन

रोषड़ा ब्यूरो बिपिन कुमार की रिपोर्ट 

 मोटरसाइकिल चोरी होने के संदर्भ में थाने में दिया गया आवेदन

रोषड़ा/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 10 जुलाई,2020 ) । निर्वाचन कार्यालय परिसर रोषड़ा से शिक्षक नेता की हुई मोटरसाइकिल चोरी थाने में दिया बरामदगी का आवेदन । मिली जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि रोषड़ा अनुमंडल के सिंघिया प्रखंड के प्रखंड परिसर से शिक्षक नेता राजेश कुमार सिंह उर्फ( राजू ) अपनी बाइक बी आर 33 ए सी 0594 से प्रखंड निर्वाचन कार्यालय में कुछ कार्य मैं कार्यों का संपादन हेतु आए हुए थे वो  अपनी बाइक लगाकर निर्वाचन कार्यालय में चले गए थे । कार्य संपादन उपरांत जब वह अपनी बाइक को खोजें तो उनका बाइक गायब था इधर-उधर खोजने पर बाइक नहीं मिलने के बाद सिंघिया थाना में बाइक चोरी हो जाने के संबंध में लिखित आवेदन दिए बीते दिनों सिंघिया प्रखंड अंतर्गत बाइक चोर एवं मोबाइल चोरों का गिरोह सक्रिय हो गया है बाइक की खोजबीन जारी है । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा बिपिन कुमार की रिपोर्ट प्रकाशित । Published by Rajesh kumar verma

Comments