शराब माफिया द्वारा रालोसपा जिला सचिव पर किया गया जानलेवा हमला गालीगलौज के साथ मारपीट
शराब माफिया द्वारा रालोसपा जिला सचिव पर किया गया जानलेवा हमला गालीगलौज के साथ मारपीट
जान मारने की धमकी देने की रालोसपा नेता ने दिया थाने में नामजद आरोपियों के खिलाफ लिखित शिकायत
जनक्रान्ति कार्यालय
समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 07 अगस्त, 2020 ) । शराब माफिया द्वारा रालोसपा जिला सचिव पर किया गया जानलेवा हमला गालीगलौज के साथ मारपीट जान मारने की धमकी देने की रालोसपा नेता ने दिया थाने में नामजद आरोपियों के खिलाफ लिखित शिकायत । रालोसपा जिला सचिव द्वारा थानाध्यक्ष बंगरा को दिऐ गए नामजद आरोपी के खिलाफ शिकायत पत्र में कहा है की मैं रंजीत कुमार, पिता - विजय प्रसाद सिंह, ग्राम - मुरादपुर बंगरा, पो0-कुवौली राम, थाना - नेशनल हाइवे बंगरा, प्रखंड - ताजपुर, जिला - समस्तीपुर, राज्य - बिहार, पिन कोड - 848431 का रहने वाला हूँ। मेरे ग्रामीण नाम-राहुल कुमार, पिता - राजनारायण महतो ग्राम - मुरादपुर बंगरा, वार्ड संख्या - 02(दो) का रहने वाला है। मैं शिव कुमारी देवी पति - स्व0 शिवनारायण महतो के दरवाजे पर मोबाइल चार्ज कर रहा था ।
उस समय करीब - 05:35 PM बजे में राहुल कुमार उम्र - 19 वर्ष करीब है। वह शराब पिये हुए था और शराब भी बेचने का काम करता है। वह मेरे साथ भद्दी गाली देने का काम किया है। मेरे ऊपर मारने के लिए हाथ भी चलाया है। उक्त घटना के समय की साक्षी शिव कुमारी देवी पति - शिवनारायण महतो, आशा देवी पति - राजनारायण महतो, रूवी देवी पति - अमरजीत कुमार, राम प्यारी देवी पति - स्व0 जयनारायण महतो ये सभी लोग घटना को घटते देखा है । उन्होंने बताया कि राहुल कुमार मुझे भद्दी भद्दी भाषा में गाली देने के साथ ही मुझे जान से मारने के लिए दौड़ाया है। जिस क्रम में आशा देवी व शिव कुमारी देवी उसको रोकने का प्रयास किया ।
लेकिन वह बार-बार भद्दी भद्दी गाली अपने सुर में पढते जा रहा था । इसके साथ ही दौड़ा दौड़ा के जान मारने का प्रयास किया । स्थानीय लोगों ने कहा है कि वे एक प्रतिष्ठित व्यक्ति हैं और व्यवहारिक तरीका से कोई भी बात समझाने का प्रयास किया मगर लेकिन शरारती तत्व मानने को तैयार नहीं । यहां तक कह डाला की रंजीत कुमार को गोली भी मार सकता हूँ। शराब माफिया के द्वारा जान से मारने की धमकी और गाली गलौज को लेकर पीड़ित रालोसपा नेता रंजीत कुमार ने थानाध्यक्ष से आग्रह करते हुऐ कहा कि मुझे उचित न्याय दे तथा मेरे जान की रक्षा करने का काम करे। इसके साथ ही आरोपी राहुल कुमार पर F. I. R दर्ज कर जेल भेजने की कृपा करें। वहीं थानाध्यक्ष द्वारा शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दिया गया है।
समस्तीपुर कार्यालय रिपोर्ट राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रकाशित । Published by Jankranti..
Comments