सोनवर्षा चौक नरक में तब्दील नाला सफाई व्यवस्था के कारण राहगीरों को हो रही काफी कठिनाइयां

 सोनवर्षा चौक नरक में तब्दील

नाला सफाई व्यवस्था के कारण राहगीरों को हो रही काफी कठिनाइयां

मजदूरों के बजाय जेसीबी से किया जा रहा नाले की साफ-सफाई 

जनक्रान्ति रिपोर्ट कार्यालय

समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 10 अगस्त,2020 ) । समस्तीपुर शहर के काशीपुर- सोनवर्षा मुख्य सड़क मार्ग स्थित बने नाले की  सफाई करने और उससे निकाले गये गंदगी को सड़क पर ही बिखेर देने के कारण आने जाने वाले पैदल यात्रियों के साथ छोटे वाहन सवार को काठी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है । स्थानीय आक्रोशित दुकानदारों एंव स्थानीय लोगों ने बताया की नाले से निकाल कचरा को सड़क पर ही बिखेर दिया जा रहा है । इतना ही नहीं हमलोगों के दूकानों के सामने नाले के कचरा के साथ साथ पत्थर इत्यादि निकाल कर जमाकर दिया गया है ।

जिसके कारण दूकान पर आने वाले ग्राहकों को कीचड़ से होकर गुजरने पर मजबूर हो गए है । सफाई व्यवस्था के साथ ही कचरें की उठाव व्यवस्था भी होनी चाहिए जिससे की रास्ता सुलभ और साफ हो । लेकिन सफाई व्यवस्था में अनियमितता बरते जाने और मजदूरों से कराने के बजाय जेसीबी मशीन से किए जाने के कारण यत्र तत्र सर्वत्र कचरे का अंबार लगा है ।

जिसके कारण स्थानीय निवासियों एंव दूकानदार के साथ ही सड़क मार्ग से गुजरने वाले यात्रियों को आने जाने में काफी कठिनाइयां हो रही है ।

समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रकाशित । published by Jankranti....

Comments