पोषण माह के अंतर्गत बीडीओ के साथ बाल विकास परियोजना पदाधिकारी ने पोषण केन्द्र का उद्घाटन संयुक्त रूप से किया

 पोषण माह के अंतर्गत बीडीओ के साथ बाल विकास परियोजना पदाधिकारी ने पोषण केन्द्र का उद्घाटन संयुक्त रूप से किया

जनक्रान्ति कार्यालय से विधि संवाददाता रविशंकर चौधरी की रिपोर्ट 

सही पोषण देश रोशन : कल्याणपुर सीडीपीओ सुशीला कुमारी 

कल्याणपुर/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 15 सितंबर, 2020 )। पोषण माह के अंतर्गत बीडीओ के साथ बाल विकास परियोजना पदाधिकारी ने पोषण केन्द्र का उद्घाटन संयुक्त रूप से किया ।

मिली जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि बाल विकास परियोजना कार्यालय कल्याणपुर समस्तीपुर में बाल विकास परियोजना पदाधिकारी सुशीला कुमारी  के अध्यक्षता में मनाए जा रहे पोषण माह के अंतर्गत पोषण परामर्श केंद्र का उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी धर्मवीर प्रभाकर एवं बाल विकास परियोजना पदाधिकारी  के द्वारा  संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर किया गया । 

इसके साथ ही 07 माह की गर्भवती महिला को गोदभराई किया गया और 06 महीने की बच्चे को अन्नप्राशन कराया गया । इस पोषण परामर्श केंद्र का उद्देश्य हमारे समाज से हमारे देश से हमारे गांव से कुपोषण को जड़ से हटाना है ।

इसके लिए आंगनवाड़ी सेविका के द्वारा उनके अंतर्गत आने वाली गर्भवती महिला धात्री महिला और बच्चे में पोषण संबंधी परामर्श दिया जाना है एवं प्रचार-प्रसार के माध्यम से इस कुपोषण को दूर करना है इसमें केयर इंडिया के प्रखंड प्रबंधक अनिल कुमार यादव, महिला पर्यवेक्षिका किरण कुमारी, कंचन कुमारी, अनीता कुमारी, मंजू कुमारी, अर्चना

कुमारी, पुर्णिमा कुमारी, अंजनी प्रभा एवं राष्ट्रीय पोषण मिशन के प्रखंड समन्वयक सहित आंगनवाड़ी सेविका ने गर्भवती महिला एवं बच्चे को पोषण परामर्श दिया ।  कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए यह कार्यक्रम आयोजित की गई और इस पूरे महीने में और कई सारे कार्यक्रम पोषण से संबंधित किए जाएंगे " सही पोषण देश रोशन का दिया नारा।

समस्तीपुर कार्यालय से विधि संवाददाता रविशंकर चौधरी की रिपोर्ट प्रकाशक राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रकाशित । Published by Jankranti...

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित