यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा हिन्दी दिवस पखवाड़ा का समापन व पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का किया गया आयोजन

 यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा हिन्दी दिवस पखवाड़ा का समापन व पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का किया गया आयोजन 

जनक्रान्ति कार्यालय रिपोर्ट 

हिन्दी पखवाड़ा समापन समारोह कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य प्रदर्शन करने वाले बैंक कर्मियों को शील्ड, प्रमाणपत्र के साथ साथ नगद पुरस्कार से किया गया सम्मानित

समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 22 सितंबर, 2020 ) । यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा हिन्दी दिवस पखवाड़ा का समापन व पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । प्रत्येक वर्ष की भाँति इस वर्ष भी हिंदी दिवस को उत्साहपूर्ण एवं धूम-धाम से मनाये जाने हेतु क्षेत्रीय कार्यालय , समस्तीपुर द्वारा दिनांक 01 सितंबर से 14 सितंबर 2020 तक हिन्दी पखवाड़ा मनाया गया तथा इस दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया ।

जिसमें बैंककर्मियों ने सक्रिय सहभागिता दर्ज़ की। उक्त कार्यक्रम का उद्घाटन क्षेत्र प्रमुख धर्मेन्द्र राजोरिया, अग्रणी जिला प्रबन्धक पी॰ के० सिंह, उप क्षेत्र प्रमुख जितेंद्र चौधरी, मुख्य प्रबन्धक धीरज खर्गा, सुजीत कुमार, रणधीर चौधरी, मनोज कुमार तथा राजभाषा प्रभारी प्रीति प्रिया द्वारा किया गया। पूरे वर्ष में हिन्दी में सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाली शाखाओं यथा सुतापट्टी , झंझारपुर तथा कटरा शाखा को शील्ड से सम्मानित किया गया । साथ ही वर्ष में हिन्दी में सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाले पांच बैंक कर्मीयों को प्रमाण-पत्र तथा नकद पुरस्कार से सम्मानित किया गया। विभिन्न प्रतियोगिताओं के कुल 24 प्रतिभागियों को भी इस अवसर पर सम्मानित किया गया। इस मौके पर क्षेत्र प्रमुख श्री राजोरिया द्वारा हिन्दी में कार्य करने वाले समस्त कर्मी को बधाई देने के साथ ही हिन्दी में समस्त पत्राचार व आंतरिक कामकाज करने की अपील की।

समस्तीपुर कार्यालय प्रकाशक राजेश कुमार वर्मा द्वारा ओसैफा निदेशक देव कुमार की सम्प्रेषित रिपोर्ट प्रकाशित । Published by Jankranti.....

Comments