बस से टकराकर दस वर्षीय बच्चे की हुई मौके पर ही मौत

 बस से टकराकर दस वर्षीय बच्चे की हुई मौके पर ही मौत

जनक्रान्ति कार्यालय से सुमन सौरभ सिन्हा की रिपोर्ट 

दुर्घटना बाद लोगों ने आक्रोशित हो किया सड़क मार्ग जाम

ताजपुर/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 15 अक्टूबर, 2020 ) । ताजपुर प्रखंड के बंगरा थाना अंतर्गत मानपुरा पंचायत के शादीपुर गांव में ठाकुर चौक के समीप एक दस वर्षीय बच्चे की मौत बस से टकराकर हो गई। मृतक बच्चे की पहचान मानपुरा गांव के राकेश ठाकुर के पुत्र आर्यन के रूप में की गई है।


वारदात स्थल पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार उक्त स्थल से बच्चा सड़क पार कर रहा था जिस दौरान तेज गति से आ रही दरबार रथ बस बच्चे को कुचलती हुई चली गई। जब तक लोग घटना स्थल पर पहुंचे तब तक बच्चे की मौत हो चुकी थी। 

खबर लिखे जाने तक थानाध्यक्ष ने बताया कि इस बारे में अभी तक कोई भी सनहा दर्ज नहीं की गई है और न ही घटना की कोई खबर है । समस्तीपुर प्रधान कार्यालय से सुमन सौरभ सिन्हा की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।

Comments