दलसिंहसराय में राजद की उजियारपुर विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ताओं की बैठक हुई सम्पन्न

 दलसिंहसराय में राजद की उजियारपुर विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ताओं की बैठक हुई सम्पन्न

 तुफैल अहमद, ब्यूरो चीफ, जनक्रान्ति कार्यालय दलसिंहसराय/समस्तीपुर की रिपोर्ट 

राजद कार्यकर्ताओं की विधानसभा स्तरीय बैठक में शामिल कार्यकर्ता, पदाधिकारी

दलसिंहसराय/समस्तीपुर, बिहार (जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज़ बुलेटिन कार्यालय 09 अक्टूबर 2020)।। दलसिंहसराय अनुमंडल मुख्यालय अंतर्गत बल्लोचक एन0 एच्0 28 स्थित होटल अनन्या के सभागार में आज शुक्रवार को उजियारपुर विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित गई।  बैठक की अध्यक्षता संयुक्त रूप से उजियारपुर के प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद राय ने किया।

दलसिंहसराय राजद के मीडया प्रभारी राजदीपक ने विधायक को फूल माला गुलदस्ता व चादर भेट कर स्वागत किया। जानकारी देते हुए मीडिया प्रभारी ने  बताया कि आज की बैठक में बिहार विधानसभा चुनाव 2020 की चुनावी रणनीति एवं नामांकन की तैयारी पर महागठबंधन के कार्यकर्ताओं के साथ विस्तृत रूप से चर्चा की गई।


उजियारपुर के निवर्तमान विधायक आलोक कुमार मेहता की उपस्थिति में आयोजित इस बैठक में महेंद्र राय, उमेश राम प्रकाश, रामलौलीन राय, कामेश्वर राय, बैजनाथ राय, मोo जहिर, सुरेन्द्र राय, भरत राम, शमी अहमद उस्मानी, इमरान शकील, मो0 माजिद हुसैन, मो0 आज़ाद, समर सोहैल, मो0 मुराद, मो0 अरमान, 

मो0 शाहिद, मो0 दानिश, मो0 लक्क़ी, भरत राम, सुंदेश्वर कुमार, राजेश्वर महतो, राजेन्द्र सिंह, जगदीश सिंह, हेमलता कुमारी, मुसर्रत प्रवीण, चंदन प्रसाद, कामिनी देवी, मनीषा कुमारी, शोभा देवी, दिनेश दास,

अजबलाल सदा, रामेश्वर सहनी आदि ने मुख्य रूप से संबोधित किया। सभा में राजद के सभी पंचायत अध्यक्ष के अलावे दर्जनों राजद नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे।

समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा प्रकाशक द्वारा तुफैल अहमद की रिपोर्ट प्रकाशित । जनक्रान्ति प्रधान कार्यालय से प्रसारित । 

Comments