राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक द्वारा बैंकर्स के लिए एग्री क्लीनिक एवं एग्री बिजनेस सेंटर योजना तथा अन्य केन्द्र प्रायोजित योजना पर एक दिवसीय जागरूकता कार्यशाला का किया गया आयोजन

 राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक द्वारा बैंकर्स के लिए एग्री क्लीनिक एवं एग्री बिजनेस सेंटर योजना तथा अन्य केन्द्र प्रायोजित योजना पर एक दिवसीय जागरूकता कार्यशाला का किया गया आयोजन 

जनक्रान्ति कार्यालय रिपोर्ट

  फुलों की गुलदस्ता से किया गया अतिथियों का सम्मान

समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 07 अक्टूबर, 2020 ) । बैंकर्स के लिए एग्री क्लीनिक एवं एग्री बिजनेस सेंटर योजना तथा अन्य केन्द्र प्रायोजित योजना पर एक दिवसीय जागरूकता कार्यशाला का किया गया आयोजन ।

बताया जाता है कि यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के क्षेत्रीय कार्यालय के सभागार में राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक द्वारा बैंकर्स के लिए एग्री क्लीनिक एवं एग्री बिजनेस सेंटर योजना तथा अन्य केन्द्र प्रायोजित योजना पर एक दिवसीय जागरूकता कार्यशाला  का आयोजन किया गया।

कार्यशाला का उद्घाटन करते हुए यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के क्षेत्र प्रमुख धर्मेन्द्र राजोरिया ने बैंक कर्मीयों को कहा कि कृषि तथा कृषितर क्षेत्र में केन्द्र तथा राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं का लाभ लाभुकों तक पहुंचायें।

डीडीएम नाबार्ड जयंत विष्णु ने एग्री क्लीनिक एवं एग्री बिजनेस स्कीम, कृषि विपणन तथा आधारभूत संरचना के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। उन्होंने विभिन्न योजनाओं के तहत उपलब्ध सब्सीडी की जानकारी दी।

तत्पश्चात एलडीएम पी. के. सिंह की अध्यक्षता में बीएलबीसी बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें वार्षिक साख ऋण की समीक्षा की गई। श्री सिंह ने बैंक कर्मियों को केसीसी तथा सामाजिक सुरक्षा योजना का लाभ आमजन तक पहुंचाने को कहा। बैठक में विभिन्न बैंकों के समन्यवकों ने अपना-अपना सुझाव दिया।

मौके पर उप क्षेत्र प्रमुख जितेन्द्र चौधरी, मुख्य प्रबंधक मनोज कुमार, एलडीएम कार्यालय प्रबंधक विकास कुमार, वरिष्ठ प्रबंधक रश्मि कुमारी, डीएसपीके के सचिव महेश कुमार, औसेफा के निदेशक देव कुमार आदि थे।

समस्तीपुर कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशक राजेश कुमार वर्मा द्वारा संवाद सूत्र देव कुमार की रिपोर्ट प्रकाशित । Published by jankranti...

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित