रामसेवक राय उर्फ लाल बाबा ने अनुमंडल कार्यालय के समक्ष गणतंत्र दिवस 26 जनवरी को पुलिसिया दमन के खिलाफ आत्मदाह करने की किया घोषणा

 रामसेवक राय उर्फ लाल बाबा ने अनुमंडल कार्यालय के समक्ष गणतंत्र दिवस 26 जनवरी को पुलिसिया दमन के खिलाफ आत्मदाह करने की किया घोषणा  

जनक्रान्ति कार्यालय से ब्यूरों चीफ बिपिन कुमार यादव की रिपोर्ट 

रामसेवक राय उर्फ लाल बाबा परिवार मय करेंगे आत्मदाह 

समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 22 दिसम्बर, 2020 ) । समस्तीपुर जिला के रोसड़ा अनुमंडल अंतर्गत हसनपुर प्रखंडाधीन हसनपुर थाना क्षेत्र के देवधा ग्राम निवासी रामसेवक राय उर्फ लाल बाबा अपराधिक मामले भगवान की चोरी, शराब माफियाओं को पुलिस संरक्षण दिए जाने झूठे मुकदमे में फंसाए जाने इत्यादि सहित अपनी विभिन्न मुद्दों को लेकर रोषड़ा अनुमंडल कार्यालय परिसर में करेंगे आत्मदाह ।

इस आशय की सूचना लिखित रुप से लाल बाबा ने आवेदन आयुक्त प्रमंडल दरभंगा, आईजी दरभंगा, एसपी समस्तीपुर, जिलाधिकारी समस्तीपुर, मुख्यमंत्री बिहार पटना, डीजीपी बिहार पटना, अनुमंडल पदाधिकारी रोषड़ा, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रोसड़ा सहित विभिन्न अधिकारियों को देते हुए इसकी उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग किया है ।

लाल बाबा उर्फ रामसेवक राय ने बताया की असामाजिक तत्व , शराब माफिया जैसे मुद्दों को गोपनीय तरीका से जांच करने को कहा है । इसके लिए उन्होंने बताया मेरे साथ पदाधिकारी चले तो विभिन्न मुद्दों का इस सरकार के विरुद्ध चल रहे कारोबारी का पर्दाफाश हो जाएगा ।

उन्होंने बताया की 26 जनवरी को सपरिवार मवेशी सहित अनुमंडल कार्यालय जाएंगे और वहां आत्मदाह करेंगे । जिसके लिए उन्होंने हसनपुर थाना को भी सूचित किया है।

उपरोक्त बातें हमारे संवाददाता को लाल बाबा ने बताते हुए कहा है कि अगर जिला प्रशासन सही और उचित कार्यवाही नहीं करता है तो सपरिवार पशु सहित आत्मदाह कर अनुमंडल कार्यालय के समक्ष ईहलीला समाप्त कर लेंगे ।

जनक्रान्ति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा ब्यूरों चीफ बिपिन कुमार यादव की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित । 

Comments