चम्पारण के मजदूर की बेगूसराय में हथियारबंद अपराधियों नें दिनदहाड़े लूटी बाइक

 चम्पारण के मजदूर की बेगूसराय में हथियारबंद अपराधियों नें दिनदहाड़े लूटी बाइक

 

                        बाईक सबार मोटरसाइकिल लूटेरा


जनक्रान्ति कार्यालय से ब्यूरो  राकेश यादव की रिपोर्ट

बछबाड़ा/बेगूसराय,बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 06 दिसंबर, 2020 ) । बिहार की प्रतिष्ठित कंस्ट्रक्शन कंपनी युपीएस के सुपरवाइजर की बाइक अज्ञात तीन हथियारबंद अपराधियों नें दिनदहाड़े लुट ली।
रोड क्राइम करने वाले अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ गया है कि अब वे दिन के उजाले में हथियार से लैस होकर खुल्लम खुल्ला लुट कांड की घटनाओं को अंजाम देने लगे हैं। उक्त बातें को प्रमाणित करते हुए रविवार को एन एच 28 फतेहा ओवर ब्रिज पर हथियारबंद अपराधियों नें गैस पाइपलाइन में काम करने वाले एक युपीएस कंपनी के सुपरवाइजर की बाइक छीन लिया। बताते चलें कि वारदात के पिड़ीत चम्पारण स्थित मोतिहारी के संग्रामपुर थाना अंतर्गत श्यामपुर निवासी संतोष प्रसाद नें बताया कि वह रिफाइनरी अंतर्गत एलपीजी गैस पाइपलाइन विस्तारीकरण परियोजना में बतौर सुपरवाइजर कार्य करते हैं। रविवार को बेगूसराय से वापस घर लौटने के क्रम में फतेहा ओवर ब्रिज पर पीछा कर रहे बाइक सवार तीन हथियारबंद बदमाशों नें ओवरटेक कर रोक लिया। और हथियार का भय दिखाकर हिरो एस्प्लेंडर बाइक सं बीआर 05 एके 6671 छीन लिया। विरोध करने पर अपराधी गोली मारने पर उतारू हो गए। जिसके कारण डर से पाइपलाइन कर्मी समुचित बचाव नहीं कर सका। इधर बछवाड़ा थानाध्यक्ष नें बताया कि पिड़ित के लिखित आवेदन के आधार पर तीन अज्ञात बदमाशों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है। जल्द ही मामले का खुलासा हो सकेगा।

जनक्रान्ति प्रधान कार्यालय से राकेश यादव की रिपोर्ट सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रकाशित व प्रसारित ।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित