चंद्रहास चौपाल ने रविवार को समस्तीपुर में "पान चौपाल बुनकर महादलित संघ" द्वारा "सम्मान समारोह सह गुरु रविदास जयंती समारोह" का किया आयोजन

 चंद्रहास चौपाल ने रविवार को समस्तीपुर में  "पान चौपाल बुनकर महादलित संघ" द्वारा "सम्मान समारोह सह गुरु रविदास जयंती समारोह" का किया आयोजन        

 पान चौपाल बुनकर महादलित संघ द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मौजूद अतिथि गण


 जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट 


 समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 28 फरवरी, 2021 ) । संत कबीर और संत रविदास के विचारों पर चलकर ही समाज का उत्थान हो सकता है। उक्त बातें सिंघेश्वर के विधायक सह शून्य काल के सभापति चंद्रहास चौपाल ने रविवार को टाउन हॉल समस्तीपुर में आयोजित "पान चौपाल बुनकर महादलित संघ" द्वारा आयोजित "सम्मान समारोह सह गुरु रविदास जयंती समारोह" को संबोधित करते हुए कही । विधायक चंद्रहास चौपाल ने कहा कि संत रविदास स्वयं मधुर तथा भक्तिपूर्ण भजनों की रचना करते थे और भाव-विभोर होकर सुनाते थे। उनका विश्वास था कि राम, कृष्ण, करीम, राघव आदि सब एक ही परमेश्वर के विविध नाम हैं। वेद, कुरान, पुराण आदि ग्रन्थों में एक ही परमेश्वर का गुणगान किया गया है। समारोह का उद्घाटन उजियारपुर  के विधायक आलोक कुमार मेहता, समस्तीपुर के विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन एवं सिंघेश्वर के विधायक चंद्रहास चौपाल ने सामूहिक रुप से दीप प्रज्वलित कर की।

अपने संबोधन में विधायक आलोक कुमार मेहता ने कहा कि संत शिरोमणि रविदास के विचार जीवन पर्यन्त समाज में कुरीति  आडंबर एवं अंधविश्वास के प्रति अपनी रचना से लोगों को जागरुक करने का काम किया। सामाजिक सौहार्द बनाने के लिए उन्होंने एकता का पैगाम दिया।सभी वक्ताओं ने लोगों से शिक्षित बनने , संगठित होने तथा अपने अधिकारों के लिए संघर्ष करने का आह्वान किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने कहा कि सामाजिक बुराइयों के विरुद्ध संत रविदास का जीवन हमारे लिए प्रेरणा स्रोत है।

आज भी सन्त रैदास के उपदेश समाज के कल्याण तथा उत्थान के लिए अत्यधिक महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने अपने आचरण तथा व्यवहार से यह प्रमाणित कर दिया है कि मनुष्य अपने जन्म तथा व्यवसाय के आधार पर महान नहीं होता है। विचारों की श्रेष्ठता, समाज के हित की भावना से प्रेरित कार्य तथा सद्व्यवहार जैसे गुण ही मनुष्य को महान बनाने में सहायक होते हैं। इन्हीं गुणों के कारण सन्त रैदास को अपने समय के समाज में अत्यधिक सम्मान मिला और इसी कारण आज भी लोग इन्हें श्रद्धापूर्वक स्मरण करते हैं।सतगुरु रविदास जी भारत के उन विशेष महापुरुषों में से एक हैं जिन्होंने अपने आध्यात्मिक वचनों से सारे संसार को एकता, भाईचारा पर जोर दिया। रविदास जी की अनूप महिमा को देख कई राजा और रानियाँ इनकी शरण में आकर भक्ति मार्ग से जुड़े। जीवन भर समाज में फैली कुरीति जैसे जात-पात के अंत (समाप्ति) के लिए काम किया।


 सभी आगत अतिथियों को  चादर, पाग, माला, मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जगदीश चौपाल  व संचालन कार्यक्रम के संयोजक सूरज कुमार दास ने किया। मौके पर पूर्व विधायक एज्या यादव, प्रांतीय राजद नेता अरविंद साहनी, राजद जिलाध्यक्ष राजेन्द्र सहनी, जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर , राकेश कुमार यादव , मुकेश ताती, डॉक्टर राजीव कुमार तांती, हीरामणि ताती, विरेंद्र दास, राजकुमार दास , प्रखंड प्रमुख वीणा कुमारी, हेमलता कुमारी , युवा राजद जिलाध्यक्ष राजू यादव , राम आशीष दास , मकसूदन दास, त्रिभुवन दास , विजय दास, वैद्यनाथ प्रसाद, विशाखा कुमारी, रोशन यादव , रामप्रीत दास आदि ने संबोधित किया l  मौके पर सैकड़ों लोग उपस्थित थे। उपरोक्त जानकारी राकेश कुमार ठाकुर ने प्रेस कार्यालय को दिया ।

जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट समस्तीपुर से प्रकाशित व प्रसारित । 

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित