कॉलेज में कार्यरत प्रधान सहायक से हथियार के बल पर अपराधियों ने की बाईक लूटने की कोशिश, हुआ नाकाम

 कॉलेज में कार्यरत प्रधान सहायक से हथियार के बल पर अपराधियों ने की बाईक लूटने की कोशिश, हुआ नाकाम

               प्रधान सहायक ने कराया थाने में मुकदमा दर्ज

जनक्रान्ति कार्यालय से प्रमण्डलीय ब्यूरो चीफ बिपिन कुमार यादव की रिपोर्ट 

 सहरसा,बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 10 मार्च,2021 ) । सहरसा जिले के कॉलेज में कार्यरत प्रधान सहायक से हथियार के बल पर अपराधियों ने की बाईक लूट की कोशिश, हुआ नाकाम । बताते हैं कि सहरसा जिले में जहाँ एक बार फिर अपराधियों के हौसले बुलंद दिख रहे हैं। ताजा मामला सदर थाना क्षेत्र के हवाई अड्डा के समीप की है। जहां सरेशाम बेखौफ अपराधियों ने हथियार की नोक पर शहर के सर्वनारायण सिंह कॉलेज में प्रधान सहायक के रूप में कार्यरत ओम प्रकाश सिंह से बाईक लुटपाट की कोशिश की ।

हालांकि पीड़ित प्रधान सहायक की सूझबूझ से लूट की घटना टल गई और लुटेरे के मनसूबे पर पानी फिर गया। घटना की जानकारी देते हुए बिहरा थाना क्षेत्र के पंचगछिया गाँव निवासी ओम प्रकाश सिंह ने बताया कि वो कॉलेज से निकलने के बाद भोज खाकर वापस घर लौट रहे थे। इसी दौरान वो ज्यों ही हवाई अड्डा के समीप पहुँचे कि पीछे से आ रहे बाईक सवार तीन की संख्या में अपराधियों ने गाड़ी ओवरटेक कर रोका और चाभी छिनने प्रयास करने लगा उनके द्वारा विरोध करने पर हथियार तान दी और मारपीट किया।

जिसके बाद बदमाशों ने मोबाईल व अन्य चीज झपटना चाहा लेकिन उनके द्वारा हो - हल्ला करने पर सामने से आ रही गाड़ी को देखकर वो लोग भाग खड़े हुए। उन्होंने बताया कि उनके द्वारा तुरंत घटना की जानकारी सदर थाना पुलिस के संज्ञान में दी गई लेकिन पुलिस घण्टों बीत जाने के बाद भी मौके वारदात पर नहीं पहुँची। ऐसे में अपराध नियंत्रण करने की कवायद कर रही पुलिस की संवेदनहीनता उस समय दिखी जब घटना के घंटो बाद भी पुलिस घटनास्थल पहुंचना मुनासिब नहीं समझा। ऐसे में आम लोग दबी जुबान से सहरसा पुलिस की बेहतर पुलिसिंग पर भी सवाल खड़े कर रहे हैं।

जनक्रान्ति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रमंडलीय ब्यूरो चीफ बिपिन कुमार यादव की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित । 

Comments