आमिपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने डॉ० परमानन्द लाभ .

 आमिपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने डॉ० परमानन्द लाभ .     

 


     डॉ० परमानन्द लाभ बने आमिपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष


जनक्रांति बिहार कार्यालय रिपोर्ट

पटना, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय २४ मार्च,२०२१)।  आदर्श मिथिला पार्टी के राष्ट्रीय सम्मेलन में शिक्षाविद् डॉ परमानन्द लाभ को अध्यक्ष बनाये जाने की घोषणा की गई।

 संस्थापक डॉ० धनाकर ठाकुर के सभापतित्व में  हरपुर ऐलौथ में आमिपा का एक दिवसीय सम्मेलन सम्पन्न हुआ। जिसमें डॉ० लाभ को पार्टी का नया अध्यक्ष घोषित किया गया। इससे पूर्व अहियापुर मुजफ्फरपुर में सोमवार २२ मार्च को पार्टी के वयोवृद्ध नेता सुरेश राय की अध्यक्षता में केन्द्रीय प्रतिनिधि सभा की बैठक हुई। जिसमें निवर्तमान अध्यक्ष सुधीरनाथ मिश्रा ने अपनी अस्वस्थता का हवाला देते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया और नये अध्यक्ष के लिए डॉ० लाभ का नाम प्रस्तावित किया गया जिसका अनुमोदन करताल ध्वनि के साथ सभा ने की। इस पद पर वे आगामी तीन वर्षों तक रहेंगे।

   वहीं सम्मेलन को संबोधित करते हुए अध्यक्ष ने कहा कि वे अध्यक्ष चुने जाने के लिए पार्टी के केंद्रीय समिति और नेताओं के प्रति आभार व्यक्त करते हैं और उनके विश्वास पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे। लोगों से हमारा हीं मिथिला है कहने से बाज आने की राय दी और कहा कि मिथिला में रहने वाले सभी लोग मैथिल हैं। मिथिला-मैथिली की उन्नति हेतु काम करने वाले सभी संगठनों और व्यक्तियों को एक मंच पर आने का आह्वान किया।

      मौके पर मिथिला पार्टी के अध्यक्ष उमेश चंद्र भारती ने अपने समर्थकों के साथ अपनी पार्टी का विलय आदर्श मिथिला पार्टी में किया। इन्हें बिहार प्रदेश संगठन को मजबूत करने की जिम्मेदारी दी गई।

     अवसर पर बधाई देने वालों में प्रो पी के झा प्रेम,प्रेमजीत झा, रत्नेश्वर झा,योगी जनक, डॉ सत्य नारायण महतो, सुशांत चौधरी, नारायण यादव, डॉ कमलाकांत झा,कल्पकवि उमेश कर्ण,अमलेन्दु शेखर पाठक,प्रो प्रमोद कुमार चौधरी, मिथिलेश मिश्रा, डॉ श्रीशंकर झा, अशोक अविचल, डॉ ममता झा,प्रीति कुमारी, मुखिया सुरेश पासवान, मुखिया विजय सहनी,उदय शंकर सिंह, शैलेन्द्र कर्ण, गिरिधर राय,प्रो आरती कुमारी, सुनीता कुमारी,समदर्शी राजगृहार, विनय कृष्ण, सुरेश चंद्र पंडित, रजनी रंजन, डॉ राहत हुसैन सुनील ठाकुर आदि प्रमुख हैं।



जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक संपादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित