समस्तीपुर में बेखौफ अपराधियों ने किराना व्यवसायी को मारी गोली घायलावस्था में बेगूसराय भेजा गया

 समस्तीपुर में बेखौफ अपराधियों ने किराना व्यवसायी को मारी गोली घायलावस्था में बेगूसराय भेजा गया

जनक्रान्ति कार्यालय से अमरदीप नारायण प्रसाद की रिपोर्ट 

  घटना के घंटों बाद पहुंची पुलिस कर रही घटना की जांच

समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 02 मई, 2021 ) । बिहार में कोरोना संकट के बीच बेखौफ अपराधियों ने समस्तीपुर में एक व्यवसायी को गोली मार दी। घटना हसनपुर थाना क्षेत्र के दुधपुरा बाजार की हैं। जहाँ एक किराना दुकानदार को आज दोपहर अज्ञात अपराधियो ने गोली मारकर घायल कर दिया।

गोली मारने के बाद भागने के क्रम में एक गोली दुकान के सामने गिर गया था । बताया गया कि एक बाइक पर 3 की संख्या में अपराधी सवार थे।उक्त घायल दूकानदार की पहचान दुधपुरा गांव निवासी  मुकुंद कुमार के रुप में कि गई है। गोली लगने के दो घंटे तक घटना स्थल पर पुलिस को नही पहुंचने पर स्थानीय लोगो ने आक्रोशित होकर सिंघिया रोसड़ा मुख्य सड़क मार्ग को जाम कर प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी करने लगे थे।जबकि बाजार में ही पुलिस बेस कैम्प है।घटना स्थल पर रोसड़ा के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सहीयार अख्तर ने दल बल के साथ पहुंचकर अपराधियो को पहचान करने के लिये बाजार में लगी हुई सीसीटीवी फुटेज को खंगालने में जुट गई है।उन्होंने बताया कि बहुत जल्द ही अपराधियों को चिन्हित कर गिरफ्तार कर लिया जायेगा।वही घायल व्यक्ति को बेगूसराय रेफर कर दिया गया है।घटना स्थल पर हसनपुर के थाना अध्यक्ष पंकज कुमार अजित पांडेय, विभूतिपुर के थाना अध्यक्ष चंद्र कांत गौरी,सिंघिया के थाना अध्यक्ष कृष्ण कांत मंडल, सुबोध कुमार,ओपिंदर सिंह, बीरेंद्र कुमार,भरत पासवान विजय सिंह के अलावे कई पुलिस पदाधिकारी घटना स्थल पर कैम्प कर रहे है।

जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा अमरदीप नारायण प्रसाद की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित