बिहार सरकार द्वारा लॉकडाउन के मद्देनजर गरीब बेसहारा मजदूर लोगों के लिऐ की मुफ्त भोजन की व्यवस्था

 बिहार सरकार द्वारा लॉकडाउन के मद्देनजर गरीब बेसहारा मजदूर लोगों के लिऐ की मुफ्त भोजन की व्यवस्था 

लॉकडाउन के मद्देनजर बेसहारा लोगों के लिऐ मुफ्त भोजन की व्यवस्था को लेकर समस्तीपुर में कार्यपालक पदाधिकारी सह अपर अनुमंडलाधिकारी संजीव कुमार ने थामा कमान 

जनक्रांति कार्यालय से मोहम्मद सिराज की रिपोर्ट

समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 20 मई, 2021 ) । समस्तीपुर में बिहार सरकार द्वारा लोगों के लिए चलाया जा रहा फ्री खाना किचन में कोविड 19 को देखते हुए कार्यपालक पदाधिकारी  संजीव कुमार सह अपर अनुमंडल पदाधिकारी समस्तीपुर के निगरानी में लगातार लोगों का खास ख्याल रखते हुऐ सेनेटाइजर और साफ सफाई का भी काफी ख्याल रखा जा रहा है । बताते चलें कि सरकार ने यह फैसला कोविड 19 को लेकर लगाऐ गए लॉकडाउन के मद्देनजर गरीब, मजदूर, बेसहारा लोगों के साथ ही जो कोविड 19 से लड़ रहे है उनके सहित उन तमाम लोगों के लिए भी खाना उपलव्ध कराते हुऐ खिलाया जा रहा है वो भी फ्री में । अभी इस आपदा के घड़ी में सरकार का यह फैसला और जिला पदाधिकारी कि मेहनत लोगों के लिए कहा जाता है कि एक मसीहा के तरह है । विभागीय कार्यकर्ता भी जी जान से लोगों कि सेवा करने में लगे हुऐ हैं । आनन्द कुमार, अरूण कुमार श्रीवास्तव इत्यादि लोगों ने भगवान से प्रार्थना भी कि है की जल्दी ही इस महामारी भीषण आपदा से पुरी दुनिया मुक्त हो । मुक्ति मिलने पर एक दिन का व्रत भी रखेंगे जानकारी दी। जो लोग भी सेवा कर रहे हैं, कोविड 19 के मरीजों के लिए भी दुआएं मांगी साथ ही कहा कि वे लोग जल्द से जल्द स्वस्थ हो ऐसी कामना करते है।

जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा मोहम्मद सिराज की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।

Comments