बेगूसराय में हसनपुर के युवक को अपराधी ने लुटपाट के दरम्यान मारी गोली शादी की खरीदारी करने गया था युवक मौके पर हुई मौत

 बेगूसराय में हसनपुर के युवक को अपराधी ने लुटपाट के दरम्यान मारी गोली शादी की खरीदारी करने गया था युवक मौके पर हुई मौत 

जनक्रांति कार्यालय से प्रमण्डलीय ब्यूरो चीफ बिपिन कुमार यादव की रिपोर्ट 

               मौके पर पहुंची पुलिस कर रही घटना की जांच

बेगूसराय, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 01 मई 2021 ) । समस्तीपुर जिला अंतर्गत हसनपुर के युवक को अपराधियों ने मारी गोली युवक  बेगूसराय में शादी की खरीदारी करने के लिए गया हुआ था । बताते हैं कि 02 दिन बाद जिस घर में शहनाई गूंजने वाली थी, वहां आज अर्थी उठ रही है। शनिवार सुबह समस्तीपुर से अपने छोटे भाई शादी की खरीदारी करने बेगूसराय आए युवक को अपराधियों ने लूटपाट के दौरान गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। घटना चकिया ओपी क्षेत्र के सिमरिया घाट की है। हत्या के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई। आक्रोशित लोग पुलिस से हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग करने लगे।

मृतक की पहचान समस्तीपुर के हसनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत वार्ड संख्या 9 मल्हीपुर निवासी गंगा प्रसाद चौधरी के पुत्र रमेश चौधरी (40) के रूप में हुई है। घटना के बाद घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है। स्थानीय लोग पुलिस से हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।

3 मई को थी छोटे भाई की शादी

परिजनों ने बताया कि मृतक के छोटे भाई रूपेश चौधरी की शादी 2 दिन बाहर यानी 3 मई को थी। शादी समारोह में सामान की खरीदारी को लेकर रमेश रिजर्व गाड़ी से हसनपुर से सिमरिया आया था। इसी दौरान बाइक सवार अपराधी वहां आए और हथियार के बल पर लूटपाट करने लगे। रमेश ने जब विरोध किया तो अपराधियों ने गोली मारकर उसकी हत्या कर दी।

जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रमण्डलीय ब्यूरो चीफ बिपिन कुमार यादव की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित । 

Comments