कोरोना काल में जरूरतमंदों को ऑक्सीजन सिलेंडर और एंबुलेंस पहुंचा रहे हैं सिकंदर आलम गरीबों के लिए बना फरिश्ता

 कोरोना काल में जरूरतमंदों को ऑक्सीजन सिलेंडर और एंबुलेंस पहुंचा रहे हैं सिकंदर आलम गरीबों के लिए बना फरिश्ता

जनक्रांति कार्यालय से प्रमण्डलीय ब्यूरो चीफ बिपिन कुमार यादव की रिपोर्ट 

         जरुरत मंदों के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर पहुंचा रहे सिकंदर आलम

 समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 17 मई, 2021)।  रोसड़ा का एक ऐसा लाल जो करोना काल में लगातार जरूरतमंदों को मुफ्त ऑक्सीजन देने के साथ अपनी एंबुलेंस भी मुहैया करा रहे  है।

ऑक्सीजन सिलिंडर से मदद करना इन्होंने अपनी दिनचर्या में शामिल कर लिया है। हम बात कर रहे है रोसड़ा के  सिकंदर आलम की है।

कोरोना की दूसरी लहर में ऑक्सिजन को लेकर भटकते मरीज के परिजन को देखते हुए इन्होंने ऑक्सिजन सप्लाई करने की ठान ली।

चिकित्सकों एवं प्रशासन से आग्रह कर ऑक्सीजन की व्यवस्था स्वयं करके मरीजों तक पहुंचना शुरू कर दिया।

अब तक रोसड़ा के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र समेत हसनपुर ,शिवाजीनगर, सिंघिया एवं विभूतिपुर प्रखंड के पचास से अधिक मरीजों को ऑक्सीजन की सेवा दे चुके हैं। 

इतना ही नहीं घर से अस्पताल या अनुमंडल अस्पताल से रेफर हो समस्तीपुर और दरभंगा जाने के लिए गरीब मरीजों को मुफ्त में एंबुलेंस भी मुहैया करा रहे हैं। इनसे मदद ले चुके कई लोग इन्हें मसीहा तक करार दे चुके हैं।

          ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ सिकंदर आलम समाज सेवी

जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रमण्डलीय ब्यूरो चीफ बिपिन कुमार यादव की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित