नफरतों की भेंट

 नफरतों की भेंट



रचनाकार: प्रवीण प्रसादसिंह "वत्स"  

##नफरतों की भेंट                                                            
नफरतों के भेंट चढ़ते जा रहे ,
कुछ हमारे कुछ तुम्हारे जा रहे,
बोहान से फैलाए गए वायरस ,
डर के सैलाब में बहते जा रहे,
सितम सहकर भी जीते जा रहे
बहुतेरे शागीर्द बिछुड़ते जा रहे
गांव से शहर तक सहमा-सहमा,
खौफनाक मंजर गुजरते जा रहे,
वक़्त करवट लेगा इक दिन "वत्स"
झंझावातों में दिन-रात ढलते जा रहे।
जनक्रांति कार्यालय से प्रकाशित।


Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित