रोसड़ा में एक घूसखोर सब इंस्पेक्टर हुआ गिरफ्तार दारू के बाइक छोड़ने के नाम पर ले रहा था घूस , एसपी ने किया रंगेहाथ गिरफ्तार

 रोसड़ा में एक घूसखोर सब इंस्पेक्टर हुआ गिरफ्तार दारू के बाइक छोड़ने के नाम पर ले रहा था घूस , एसपी ने किया रंगेहाथ गिरफ्तार

जनक्रांति कार्यालय से प्रमण्डलीय ब्यूरो चीफ बिपिन कुमार यादव की रिपोर्ट 

      समस्तीपुर पुलिस अधीक्षक मानवजीत सिंह ढ़िल्लो

समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 09 जुन,2021)। 
समस्तीपुर जिले के रोसड़ा थाना के सब इंस्पेक्टर श्री नारायण सिंह के द्वारा शराब कांड में संलिप्त अभियुक्त का मोटरसाइकिल जब्त कर लिया था।श्री नारायण सिंह ने  फोन के माध्यम से अभियुक्त से दस हजार रुपया मोटरसाइकिल छोड़ देने  के लिए मांग किया था। बता दे अभियुक्त के द्वारा घटना की पूरी जानकारी पुलिस अधीक्षक समस्तीपुर को दी गई।

 घुस लेने के आरोप में गिरफ्तार सब इंस्पेक्टर श्री नारायण सिंह

पुलिस अधीक्षक मानव जीत सिंह ढिल्लों ने घटना के सत्यापन के लिए सादे लिबास में दो व्यक्ति को वीडियो बनाने के लिए प्रतिनियुक्त किया गया।  मोटरसाइकिल छुड़वाने के लिए श्री नारायण सिंह को ₹9500 देते हुए वीडियो बनाया।
तत्पश्चात सब इंस्पेक्टर पैसा लेने के बाद जब्त गाड़ी को बिना किसी कागज के छोड़ दिया।  मंगलवार की देर रात पुलिस अधीक्षक समस्तीपुर अपने दल बल के साथ रोसडा़ थाना पहुंचे जहां पूरी घटना का छानबीन कर सभी साक्ष्यों को प्रमाणित कर सब इंस्पेक्टर को जेल भेज दिया गया।  विजिलेंस कोर्ट मुजफ्फरपुर में प्राथमिकी दर्ज करते हुए। आदेश दिया सत्यापन के बाद सब इंस्पेक्टर श्री नारायण सिंह को जेल भेज दिया गया। इस अभियान में समस्तीपुर एसपी मानव जीत सिंह ढिल्लों अनुराधा सिंह  विजय कुमार, रोसड़ा अंचल सर्किल इंस्पेक्टर जय कांत साह मौजूद थे।

जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रमण्डलीय ब्यूरो चीफ बिपिन कुमार यादव की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित