मारपीट की घटना से पीड़ित अर्जुन कुमार ने जिला पुलिस कप्तान से लगाई जानमाल की रक्षा करने की गुहार

 मारपीट की घटना से पीड़ित अर्जुन कुमार ने जिला पुलिस कप्तान से लगाई जानमाल की रक्षा करने की गुहार

जनक्रांति कार्यालय से का०सं० मो० सिराज की रिपोर्ट


                                      पीड़ित अर्जुन कुमार

समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 01 जुन,2021)। समस्तीपुर जिला के कल्याणपुर प्रखंडान्तर्गत चकमेहसी थाना क्षेत्र के बख्तियारपुर मटियारा चौक के निकट कुछ दिनों पूर्व में हुई मारपीट की घटना से पीड़ित अर्जुन कुमार ने  समस्तीपुर जिला एसपी से गुहार  इस मामले की निष्पक्ष जांच करने की लगाई गुहार । मिली जानकारी मुताबिक बताया जाता है कि समस्तीपुर जिलान्तर्गत चकमेहसी थाना क्षेत्र के बख्तियार पुर मटियारा चौक के निकट कुछ दिनों पूर्व में हुई मारपीट की घटना में पीड़ित अर्जुन कुमार ने समस्तीपुर जिला एसपी से गुहार लगाई । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नामजद आरोपियों ने भवानी वस्त्रालय में घुसकर 05 अज्ञात व्यक्ति के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया। अर्जुन कुमार ने प्रेस विडियों वार्ता में आरोपियों का नाम बताया है । उन्होंने कहा है की आरोपियों ने 05 अज्ञात लोग के साथ मिलकर मेरे दुकान में घुसकर मेरे साथ मारपीट करना शुरू कर दिया और दुकान में रखे कपड़े को बिखेरना शुरू कर दिया मना करने पर मेरे सर पर,पीठ पर और छाती पर लगातार वार करना शुरू कर दिया । जिससे मैं बुरी तरह से जख्मी हो गया और इसके साथ ही आरोपियों के साथी अपने साथ लाए पेप्सी वाले बोतल में भरे हुए पेट्रोल से मेरे दुकान में पेट्रोल छिड़कना शुरू कर दिया ।


पेट्रोल छिड़ककर माचिस से जैसे ही जलाया मेरे दुकान में रखे कपड़ा धूं धूं कर जल उठा उसी दरम्यान मेरा हाथ भी जल गया । आरोपियों ने आग लगाने के बाद ऑल्टो कार पर सवार हो भाग गया । बताते है की उक्त कांड की अभी तक संवंधित थाने में प्राथमिकी दर्ज नहीं किया गया है । क्योंकि आरोपी के मेल में आकर पीड़ित अर्जुन कुमार को दरदर की ठोकरें खाने पर पर मजबूर कर दिया है । पीड़ित अर्जुन कुमार बाध्य होकर न्याय के लिए पुलिस कप्तान से गुहार लगाया है ।संवंधित थाना के थानाध्यक्ष आरोपी के पक्ष में आकर पीड़ित पर ही मुकदमा कर पीड़ित के आवेदन को लेकर मामले की तहकिकात में ही जुटी हुई हैं। अब देखना यह है कि जिला पुलिस कप्तान पीड़ित के आवेदन कर क्या कार्रवाई करते हैं पीड़ित को न्याय मिल पाता है या नहीं ऐ तो अब आने वाला कल ही बताएगा ।


जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा का०सं० मो० सिराज की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित