रोषड़ा एसडीपीओ ने किया अनुमंडल अंंतर्गत थाने का वार्षिक निरीक्षण दिया कई दिशा- निर्देश

 रोषड़ा एसडीपीओ ने किया अनुमंडल अंंतर्गत थाने का वार्षिक निरीक्षण दिया कई दिशा- निर्देश

जनक्रांति कार्यालय से प्रमण्डलीय ब्यूरो चीफ बिपिन कुमार यादव की रिपोर्ट 


थाना का निरीक्षण करते रोषड़ा एसडीपीओ सहरियार अख्तर

समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 24 जुलाई,2021 )। समस्तीपुर जिला के रोसड़ा अनुमंडल अंतर्गत रोसड़ा, हसनपुर, थाना पर रोसड़ा के एसडीपीओ सहरियार अख्तर शनिवार को थाना का वार्षिक निरीक्षण को पहुंचे । निरीक्षण के दौरान डीएसपी ने थाना के विभिन्न मामलों का निरीक्षण करते हुए पुलिस के समक्ष उत्पन्न समस्याओं की जाना । डीएसपी ने थाना के कंप्यूटर कक्ष, मालखाना, हवालात और थाना परिसर का निरीक्षण किया । साथ ही उन्होंने थाना परिसर में साफ- सफाई का भी अवलोकन किया।

वहीं मौके पर डीएसपी ने थानाध्यक्ष पंकज कुमार से थाने के विभिन्न कांडों की जानकारी ली । और थाने में दर्ज विभिन्न कांडों के अनुसंधानकर्ताओं से कांडों की समीक्षा करते हुए जरूरी दिशा निर्देश दिया। इसके साथ ही डीएसपी ने डायरी को अद्यतन करने तथा अपराध नियंत्रण के लिए पुलिस गश्त तेज करने का निर्देश भी दिया। वहीं न्यायालय से जुड़े मामलों के त्वरित निष्पादन करने, हत्या और अन्य मामलों में शीघ्र गिरफ्तारी का निर्देश दिया। देर शाम तक डीएसपी थाने के विभिन्न कांडों के अनुसंधानकर्ता से बारी बारी से कांडों की समीक्षा कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने अनुमंडल क्षेत्र के कई मामलों का शीघ्र खुलासा की बात कही। मौके पर थानाध्यक्ष पंकज कुमार, एसआई अजित कुमार, मो.शकील सहित अन्य पुलिस कर्मी मौजूद थे ।


जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रमण्डलीय ब्यूरो चीफ बिपिन कुमार यादव की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित । 

Comments