स्वतंत्रता दिवस समारोह,2021 के आयोजन संबंधित समीक्षात्मक बैठक जिलाधिकारी/पुलिस अधीक्षक की संयुक्त अध्यक्षता में किया गया आयोजित

 स्वतंत्रता दिवस समारोह,2021 के आयोजन संबंधित समीक्षात्मक बैठक जिलाधिकारी/पुलिस अधीक्षक की संयुक्त अध्यक्षता में किया गया आयोजित

जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट


स्वतंत्रता दिवस समारोह पूर्व तैयारी की समीक्षा करते जिलाधिकारी समस्तीपुर संग पुलिस अधीक्षक समस्तीपुर

समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 02 अगस्त, 2021)। जनसम्पर्क कार्यालय समाहरणालय से जारी ईमेल विज्ञप्ति अनुसार जिलाधिकारी श्री शशांक शुभंकर एवं पुलिस अधीक्षक समस्तीपुर,  श्री मानवजीत सिंह ढिल्लो की संयुक्त अध्यक्षता में स्वतंत्रता दिवस समारोह 2021 के आयोजन से संबंधित समीक्षात्मक बैठक समाहरणालय सभाकक्ष में आहूत की गई।


उक्त बैठक में उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्त्ता, निदेशक लेख प्रशासन एवं स्वनियोजन, सिविल सर्जन, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, प्रभारी पदाधिकारी जिला सामान्य प्रशाखा, जिला जन-संपर्क पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी सदर, पुलिस विभाग के वरीय पदाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

उक्त बैठक में कोविड-19 के संक्रमण एवं बचाव के मद्देनजर एवं विभागीय निदेश के आलोक में जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा संयुक्त निदेश दिया गया:-


01. स्वतंत्रता दिवस समारोह 2021 के अवसर पर किसी भी तरह का सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया जाएगा।
02. स्वतंत्रता दिवस समारोह में स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से स्वतंत्रता सेनानियों एवं वरिष्ठ नागरिकों तथा आमजन को आमंत्रित नहीं किया जाएगा।
03. दलित एवं महादलित बस्ती में होने वाले झंडोत्तोलन का आयोजन पूर्व वर्ष की भांति इस वर्ष भी किया जाएगा।


04. समारोह में पैरेड में भाग लेने वाले जवानों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग कायम रखने एवं जवानों की टुकड़ी/ संख्या का निर्धारण किया जाएगा तथा बच्चों से संबंधित एनसीसी एवं स्काउट गाइड का परेड नहीं किया जाएगा।
05. स्वतंत्रता दिवस समारोह में भाग लेने वाले जनप्रतिनिधि/ महानुभावों को e-Card के माध्यम से आमंत्रित किया जाएगा।आमंत्रण ससमय भेजने का निदेश नजारत उप समाहर्ता को दिया गया।
06. समारोह स्थल पर आगंतुकों के वाहन, स्टेज, पोडियम आदि के लिए सैनिटाइजेशन एवं थर्मल इमेजिंग की व्यवस्था सुनिश्चित कराने हेतु सिविल सर्जन समस्तीपुर को निर्देशित किया गया।
07. मैदान की साफ-सफाई हेतु नगर निगम के नगर आयुक्त सुनिश्चित कराएंगे।
08. बैरिकेडिंग एवं आवश्यकता अनुसार रंग रोगन हेतु भवन निर्माण के कार्यपालक अभियंता को निर्देशित किया गया।
09. कोविड-19 के बचाव हेतु टीकाकरण क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मियों/पदाधिकारियों को सम्मानित करने का प्रस्ताव दिनांक 8 अगस्त तक संबंधित विभागों से प्राप्त करने का निर्देश सामान्य शाखा, प्रभारी पदाधिकारी को दिया गया।
10. दिनांक 13.08.2021 को कार्यक्रम का ड्रेस रिहर्सल निर्धारित है।उपरोक्त जानकारी District  Public Relations Officer, Soochna Bhawan Collectorate Campus, Samastipur, Bihar.द्वारा ईमेल माध्यम से प्रेस कार्यालय को दिया गया।


जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित