केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री ने बाढ़ राहत कार्य की समीक्षात्मक बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी की मौजूदगी में किया

 केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री ने बाढ़ राहत कार्य की समीक्षात्मक बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी की मौजूदगी में किया

जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट


केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री की अध्यक्षता में बाढ़ राहत की समीक्षात्मक बैठक की गई आयोजित

समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय १९ अगस्त, २०२१ ) । जिला जनसंपर्क कार्यालय, समाहरणालय, समस्तीपुर द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया गया कि बुधवार 18 अगस्त 2021 माननीय गृह राज्य मंत्री भारत सरकार, श्री नित्यानंद राय जी की अध्यक्षता में एवं जिलाधिकारी महोदय की उपस्थिति में *बाढ़ राहत कार्य* की समीक्षात्मक बैठक अनुमंडल कार्यालय पटोरी के सभागार भवन में आहूत की गई।

उक्त बैठक में राजेश कुमार सिंह विधायक जी मो० नगर, श्रीमती प्रेमलता जिला परिषद अध्यक्ष महोदया, अनुमंडल पदाधिकारी शाहपुर पटोरी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, अनुमंडल अंतर्गत सभी बाढ़ ग्रस्त प्रभावित क्षेत्रों के नोडल पदाधिकारी,मुखिया एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से पंचायतवार बाढ़ प्रभावितों की विवरण प्रस्तुत की गई।
प्रस्तुतीकरण के मुख्य एजेंडा रहे:
०१. सामुदायिक कीचेन
०२. राहत केंद्र
०३. नाव परिचालन
०४. पॉलीथिन शीट वितरण
०५. चिकित्सा शिविर
०६. पशु शिविर एवं वितरित पशु चारा
०७. GR वितरण
०८. क्षतिग्रस्त सड़कों की स्थिति
०९. एनडीआरएफ/ एसडीआरएफ सहित अन्य विषयों पर जिलाधिकारी द्वारा प्रस्तुतीकरण दिया गया।
वहीं माननीय मंत्री महोदय जी एवं जिलाधिकारी महोदय द्वारा अनुमंडल अंतर्गत बारी बारी से सभी प्रखंडों के बाढ़ग्रस्त पंचायतों के जनप्रतिनिधियों के समस्याओं को सुना गया।


जो इस प्रकार हैं:
मो० नगर प्रखंड :  
बोचहा, दुबहा, रासपुर पतासिया पश्चिम, महमदी पुर, तेताररपुर, करीमनगर, कुरसाहा, हरैल, मोहिउद्दीन नगर दक्षिण/ उत्तर, राजाजान, मुददाबाद।
मोहनपुर प्रखंड:
धरणीपट्टी पश्चिम, राजपुर जौंनापुर, डुमरी दक्षिणी,बिशनपुर बैरी, बघरा, दशहरा, डुमरी उत्तर,जलालपुर।
विद्यापतिनगर प्रखंड
शेरपुर ढेपुरा, मऊधनेशपुर दक्षिण, बालकृष्ण मरवा, वाजितपुर।
पटोरी प्रखंड
रूपौली
सभी पंचायतों के जनप्रतिनिधियों को क्रमवार सुनने के बाद जिलाधिकारी द्वारा सभी संबंधित पदाधिकारियों को निम्नांकित निर्देश दिए गए:
०१. अवश्यकता अनुसार कम्युनिटी किचन चलाने का निर्देश सभी बाढ़ प्रभावित पंचायतों के नोडल पदाधिकारी व अंचल अधिकारी को दिया गया।
०२. बाढ़ प्रभावित लोगों के खाते में ₹6000 GR की राशि भेजा जा रहा है। क्षेत्रों से पानी उतरने के पहले सभी बचे लोगों के खाते में भी राशि दे दिया जाएगा।
०३. बाढ़ के समय में अगर पशु की मृत्यु हो जाती है, तो 48 घंटे के अंदर भुगतान किया जाने का प्रावधान है। अगर कहीं से भी ऐसी सूचना आती है, तो उन्हें भुगतान किया जाएगा।
०४. खेतों से बाढ़ का पानी उतर जाने के बाद सर्वे कराया जाएगा। सर्वे के बाद अगर क्षति पाई जाती है, तो क्षति घोषित होने पर उसे उचित मुआवजा दिया जाएगा।
०५. प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि बाढ़ के पानी से जो घर क्षतिग्रस्त हो गए हो उसे सत्यापन कर अभिलेख खोलने के साथ उसका भुगतान जल्द किया करेंगे।
०६. सभी पीएचसी प्रभारी पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि राहत केंद्र में जितने भी लोग शरण स्थलों में हैं सभी का टीकाकरण सत प्रतिशत 2 दिनों के अंदर पूर्ण करना सुनिश्चित करेंगे।
०७. कार्यकर्ता के सहयोग से सभी जलजमाव वाले क्षेत्र में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव सत प्रतिशत करवाना पीएचसी प्रभारी पदाधिकारी सुनिश्चित करेंगे।
०८. सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी और अंचल अधिकारी को संयुक्त रूप से निर्देश दिया गया कि सभी प्रभावित क्षेत्रों का सर्वे करवा लें।
जिस घर या वार्ड में पानी घुसा है, और जहां पानी नहीं लगा है वहां का भी वीडियोग्राफी निश्चित रूप से कराएंगे। 
साथ ही कम्युनिटी किचन, पशु चारा और संबंधित एजेंसी जो बाढ़ में काम कर रही है जैसे नाव परिचालन आदि सभी का भुगतान ससमय करते रहने का निर्देश दिया गया।
०९. कार्यपालक अभियंता, पीएचईडी को निर्देश दिया गया की अतिरिक्त अभियंताओं को आवश्यकता अनुसार प्रतिनियुक्त करेंगे।

 इसके साथ ही ०३ दिनों के अंदर आवश्यकता अनुसार शौचालय बनवाना एवं चापाकल गड़वाना सुनिश्चित करेंगे।
१०. GR कि लिस्ट तैयार करवाने का निर्देश सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी व अंचल अधिकारी को संयुक्त रूप से दिया गया। 
जिसमें की अंचल अधिकारी वार्ड चिन्हित कर सर्वे कराएंगे। 
बीडीओ स्वयं पंचायतों में भ्रमण कर सर्वे कराने में सहयोग करेंगे।
प्रभावित पंचायत या वार्ड की सूची तैयार कर 24 घंटे के अंदर अधोहस्ताक्षरी को प्रेषित करना सुनिश्चित करेंगे।
११. पॉलीथिन शीट्स शत प्रतिशत सभी बाढ़ पीड़ितों को उपलब्ध कराया जाना है। 
इसकी जिम्मेवारी पूर्ण रूप से अंचल अधिकारी की होगी।
उपरोक्त जानकारी ईमेल के माध्यम से प्रेस कार्यालय को District  Public Relations Officer, Soochna Bhawan Collectorate Campus, Samastipur, Bihar द्वारा दिया गया ।


जनक्रांति प्रो कार्यालय से प्रकाशक / सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रकाशित व प्रसारित ।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित