पूर्व मुसापुर पंचायत में बने नाले का जीर्णोद्धार करने की जिलाधिकारी से महात्मा गली निवासियों ने की मांग

 पूर्व मुसापुर पंचायत में बने नाले का जीर्णोद्धार करने की जिलाधिकारी से महात्मा गली निवासियों ने की मांग


जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट


वर्षों पूर्व बने नाले की जीर्ण-शीर्ण स्थिति के आज  का वर्तमान स्वरूप नाले की गंदी पानी सड़क पर फैल महामारी को जन्म देने को है आतुर

समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 24 जनवरी, 2022)। समस्तीपुर जिला के जितवारपुर प्रखंड के मुसापुर पंचायत वर्तमान नगर निगम क्षेत्र के महात्मा- गली, धरमपुर - समस्तीपुर में बने नाले के जीर्ण शीर्ण अवस्था में वर्षों पूर्व आ जाने के कारण गली वासी नाले से सड़क मार्ग पर बहती हुई गंदे पानी से वर्षों से चलने को मजबूर हैं ।

इसको लेकर 2019 में ही जिलाधिकारी सहित लोक शिकायत विभाग के साथ साथ जिला पंचायत पदाधिकारी सहित जिला योजना पदाधिकारी को भी सूचना दी गई, लेकिन मामला आज तक जस का तस पड़ा हुआ है।

ग्रामीणों में यह भी चर्चा है की मनरेगा योजना से इस नाले का जीर्णोद्धार होना था । योजना पारित भी हो गया पंचायत से और नाले की जीर्णोद्धार के लिए योजना मद्ध की राशि की स्वीकृति भी हो गई।

लेकिन 2020 में मार्च में ही लॉकडाउन लग जाने के कारण कार्य ठप हो गया । जिसके कारण मुहल्ले वासियों को आज तक इस नाले का जीर्णोद्धार के लिए इंतजार ही करना पड़ रहा है। इस नाले का जीर्णोद्धार होना अब और भी सशंकित बन गया है ।

क्योंकि पंचायती राज कार्यकाल में तो इसका जीर्णोद्धार नहीं हो सका अब तो ऐ नगर निगम क्षेत्र में आ गया है। शहर में बने पहले से नाले का हाल जब बुरा हैं तो पंचायत में नये सीरें से निर्माण और जीर्णोद्धार कितना हो सकता है। ऐ जगजाहिर है।

मुहल्ले वासियों ने प्रेस के माध्यम से नगर आयुक्त/ स्वास्थ्य विभाग सहित जिलाधिकारी समस्तीपुर से मांग किया है की जल्द से जल्द महात्मा गली के जीर्ण शीर्ण नाले का जीर्णोद्धार करते हुऐ नाले की गंदे पानी से सड़क मार्ग को मुक्त कराने की गुहार लगाते हुऐ कहा की नाले की गंदे पानी सड़क मार्ग पर बहने के कारण पनपने वाली कीटाणुओं से भयंकर बीमारी होने की आशंका से मुहल्ले वासियों को निजात मिल सके ।

अब देखना है की सरकार के पास मीडिया से जब ऐ संवाद पहुंचती है तो नाले का जीर्णोद्धार हो पाता है या नहीं या मुहल्ले वासी पंचायती राजकाल की तरह यथावत् समस्या बना रहा की दंश झेलते रहेंगे या नगर निगम के कार्यकाल गठन के बाद तस्वीरे बदल सकता है । ऐ समय ही बताऐगा ।


जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित