जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र समस्तीपुर एवं अन्य स्थलों का जिलाधिकारी ने किया औचक निरीक्षण

 जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र समस्तीपुर एवं अन्य स्थलों का जिलाधिकारी ने किया औचक निरीक्षण


जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट


निरीक्षण के दौरान जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र समस्तीपुर के प्रबंधक उपस्थित थीं। उपस्थिति पंजी की जांच के क्रम में 08 कर्मी अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित पाए गए। जिनसे स्पष्टीकरण पूछने का जिलाधिकारी ने दिया निर्देश

समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 15 मार्च, 2022)। जिला जनसंपर्क कार्यालय, समाहरणालय समस्तीपुर द्वारा प्रेस विज्ञप्ति सं०:01 दिनांक 15 मार्च 2022 द्वारा दी गई जानकारी मुताबिक बताया जाता है कि जिलाधिकारी समस्तीपुर योगेंद्र सिंह  द्वारा क्षेत्र भ्रमण के दौरान जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र समस्तीपुर एवं अन्य स्थलों का औचक निरीक्षण किया गया। दिनांक 12 मार्च 2022 को 10:15 बजे पूर्वाहन जिलाधिकारी द्वारा जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र, समस्तीपुर का औचक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र समस्तीपुर के प्रबंधक उपस्थित थीं। उपस्थिति पंजी की जांच के क्रम में 08 कर्मी अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित पाए गए। जिनसे स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया गया।


कार्यालय के निरीक्षण के क्रम में उपस्थिति, काउंटर व्यवस्था, कैंटीन, केवाईपी सेंटर, सुरक्षा व्यवस्था, साफ सफाई, आदि व्यवस्थाओं की समीक्षा की गई एवं आवश्यक निर्देश दिए गए।
बालक छात्रावास का स्थल निरीक्षण:-
मॉडल इंटर विद्यालय, समस्तीपुर के प्रांगण में बालिका छात्रावास के बगल में 100 बालकों की क्षमता वाला बालक छात्रावास के निर्माण कार्य हेतु स्थल का निरीक्षण किया गया।


यहां कार्यपालक अभियंता, भवन निर्माण विभाग भवन प्रमंडल, समस्तीपुर द्वारा उक्त बालक छात्रावास का ले-आउट कराया गया था। उपस्थित संवेदक को निर्देश दिया गया कि उक्त बालक छात्रावास का निर्माण कार्य तीव्र गति से करा कर दिनांक 25.12.2022 तक योजना कार्य पूर्ण कराना सुनिश्चित करेंगे।
बालिका छात्रावास का निरीक्षण: -
बालिका छात्रावास का औचक निरीक्षण किया गया। रसोई घर में रसोईया द्वारा खिचड़ी एवं सब्जी बनाई जा रही थी। पूछे जाने पर रसोईया द्वारा बताया गया कि 30 छात्राओं के लिए खाना बनाया गया है। एक माह से 30 छात्राएं ही यहां रह रही है। शेष छात्राएं घर गई हुई है। उपस्थित छात्राओं द्वारा कोई समस्या नहीं बतलाई गई।


पीएचइडी कार्यालय एवं जिला जल जांच प्रयोगशाला का औचक निरीक्षण: -
मॉडल इंटर विद्यालय, समस्तीपुर के समीप अवस्थित पीएचईडी कार्यालय एवं जिला जल जांच प्रयोगशाला का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय कार्यपालक अभियंता, पीएचईडी समस्तीपुर एवं के केमिस्ट उपस्थित थे। केमिस्ट द्वारा बताया गया कि 01 दिन में 15 सैंपल की जांच कर ली जाती है। उन्होंने कहा कि आम जनता स्वयं सैंपल की जांच कराने नहीं आते हैं। सिर्फ एजेंसी द्वारा ही सैंपल जांच कराया जाता है।

कार्यपालक अभियंता, पीएचईडी, समस्तीपुर द्वारा बताया गया कि जिले में कुल 03 केमिस्ट हैं, जिनके द्वारा पानी के सैंपलों की जांच की जाती है, एवं जांच प्रतिवेदन भारत सरकार के साइट पर अपलोड किया जाता है।
उपरोक्त जानकारी ईमेल माध्यम से प्रेस कार्यालय को District  Public Relations Officer, Soochna Bhawan Collectorate Campus, Samastipur, Bihar द्वारा दिया गया।


जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित