मैट्रिक पास छात्र एवं छात्राओं को लेंगे गोद : एम. के. गुंजन

 मैट्रिक पास छात्र एवं छात्राओं को लेंगे गोद :  एम. के. गुंजन


जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट


एम. के. गुंजन ने कुछ बच्चों के नाम लिख लिए है, और बेटियों को पूरी साल के लिए गोद लेने को लिया है सोच

समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 03 अप्रैल, 2022)। समस्तीपुर जिलान्तर्गत हसनपुर विधान सभा क्षेत्र में आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को आगे की शिक्षा मुहैया कराने हेतु अब हसनपुर प्रखण्ड के विभिन्न स्कूल की मेधावी छात्र एवं छात्राओं को प्लस-1और +2 के लिए शिक्षा उपलब्ध कराएगे।


दसवीं का परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद ही एम. के. गुंजन ने सोशल मीडिया के माध्यम से संदेश दिया है कि 90 प्रतिशत से ऊपर अंक पाने वाले जो भी जरूरतमंद बच्चे किसी भी स्ट्रीम से आगे पढ़ाई जारी रखना चाहते हैं तो उन्हें शिक्षा मुहैया कराने को तैयार हैं।


एम. के. गुंजन ने कुछ बच्चों के नाम लिख लिए है, और बेटियों को पूरी साल के लिए गोद लेने को सोच लिया है। इनका कहना है की बेटा और बेटियों को वे हर तरह से शिक्षा उपलब्ध कराएंगे।


गौरतलब है कि एम. के. गुंजन पिछले कुछ सालों से अपने कुछ दोस्तों के साथ मिलकर एक शिक्षण संस्थान चला रहे हैं, संस्थान में कुछ बच्चे ऐसे भी होते थे, जिनमें पढ़ने के साथ ही जीवन में कुछ बनने की ललक है, लेकिन साइंस व आर्ट स्ट्रीम लेने से इसलिए बचते थे कि महंगी कोचिंग संस्थान उनके लिए संभव ही नहीं था, इसलिऐ बच्चों की इस जरूरत को देखते हुए एम. के. गुंजन व इनके दोस्तों ने हसनपुर के कुछ हिस्से में छात्र सेवा करना शुरू कर दिया है।

ये 11वीं व 12वीं के छात्रों को पूरे साल के लिए जिन छात्र -छात्राओं को मैट्रिक परीक्षा में 90% अंक आया है उन्हें नि:शुल्क शिक्षा प्रदान करा रहे है।


जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित