निजी तालाब में अज्ञात लोगों द्वारा जहर डाल लाखों रुपये की मछलियां कर दिया गया बर्बाद

 निजी तालाब में अज्ञात लोगों द्वारा जहर डाल लाखों रुपये की मछलियां कर दिया गया बर्बाद


जनक्रांति कार्यालय से विनय रंजन कुशवाहा की रिपोर्ट


तालाब में जहर मिलाने देने के कारण लाखों रुपए की मछलियां मरी

बखरी/बेगूसराय, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 15 अप्रैल, 2022)। नावकोठी प्रखंड के समसा पंचायत के करैईटाड़ मथुरापुर गांव में स्थित निजी तालाब में मछली पालन किया गया था ।

उस तालाब में अज्ञात अपराधियों ने जहर देकर सभी मछलियां कर दिया बर्बाद। बताया जाता है कि राम पुकार पासवान द्वारा अपने निजी तालाब में मछली पालन किया जा रहा था ।

जिस तालाब में अज्ञात लोगों द्वारा तालाब में जहर मिला दिया गया जिससे तालाब की सारी मछली मर गए और पानी से उपर तैर रहे हैं। भुक्तभोगी ने बताया कि दो से तीन लाख रूपये की मछलियां बर्बाद हो गई है ।

उन्होंने बताया कि जब अपने निजी तालाब पर पहुंचे तो वहां पर देखें की सारी मछली मरा पड़ा हुआ है । उनको पूर्ण विश्वास है की कोई व्यक्ति जानबूझकर के तालाब में जहर डाल दिया है ।

इसलिए तालाब की सारी मछली मर गया । पीड़ित राम पुकार पासवान ने सरकार से इसकी जांच कराने व दोषी को अविलंब दण्डित करने के साथ ही अविलंब उचित मुआवजा देने की प्रेस के माध्यम से मांग किया है।


जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा विनय रंजन कुशवाहा की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित।

Comments