गृहरक्षकों के स्वच्छ नामांकन हेतु अभ्यिर्थियों की शारीरिक सक्षमता की जाँच पुलिस केन्द्र, दुधपुरा, समस्तीपुर में 21 मई तक संचालित

 गृहरक्षकों के स्वच्छ नामांकन हेतु अभ्यिर्थियों की शारीरिक सक्षमता की जाँच पुलिस केन्द्र, दुधपुरा, समस्तीपुर में 21 मई तक संचालित


जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट


आवेदकों द्वारा समर्पित आवेदन पत्र की प्राप्ति रसीद हीं उनका प्रवेश पत्र माना जायेगा। किसी भी परिस्थिति में दूसरा पावती निर्गत नहीं किया जायेगा : महानिदेशक सह महादेष्टा

समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 11 मई,2022)। महानिदेशक-सह-महासमादेष्टा, गृह रक्षा वाहनी एवं अग्निशाम सेवाएँ, बिहार, पटना के विज्ञापन संख्या- 02/2011 के आलोक में समस्तीपुर जिले में गृहरक्षकों के स्वच्छ नामांकन हेतु अभ्यिर्थियों की शारीरिक सक्षमता की जाँच दिनांक 11 मई 2022 से 21 मई 2022 (15 मई 2022 एवं 16 मई 2022 को सरकारी अवकाश को छोड़कर) तक पुलिस केन्द्र, दुधपुरा, समस्तीपुर में संचालित की जा रही है। उपरोक्त जानकारी प्रेस विज्ञप्ति 01 के माध्यम से जिला जन-सम्पर्क कार्यालय समाहरणालय समस्तीपुर दिनांक 11 मई 2022 को देते हुए बताया गया है कि आवेदकों द्वारा समर्पित आवेदन पत्र की प्राप्ति रसीद हीं उनका प्रवेश पत्र माना जायेगा।

किसी भी परिस्थिति में दूसरा पावती निर्गत नहीं किया जायेगा। जिन आवेदकों की प्राप्ति रसीद गुम हो गयी हो, वे जिला प्रशासन के आधिकारिक वेबसाईट कार्यालय तथा निर्धारित तिथि पर आधार कार्ड के साथ उपस्थित होंगे। सभी अभ्यर्थियों की मैन्युल सत्यापन/जाँच की जायेगी।
दिनांक 11 मई 2022 से प्रातः 6.30 बजे से प्रखंडवार शारीरिक दक्षता परीक्षा प्रारंभ की गई।
समस्तीपुर (जितवारपुर), कल्याणपुर एवं वारिसनगर प्रखंड अन्तर्गत आज दिनांक 11 मई 2022 को पुलिस केन्द्र, दुधपुरा, समस्तीपुर में सभी उम्मीदवार की शारीरिक दक्षता जाँच किया गया, जिसमें कुल 223 अभ्यर्थी उपस्थित हुए।


मोरवा, ताजपुर, खानपुर एवं सरायरंजन प्रखंड अन्तर्गत दिनांक 12 मई 2022 को पुलिस केन्द्र, दुधपुरा, समस्तीपुर में सभी उम्मीदवार की शारीरिक दक्षता जाँच की जायेगी। वहीं मोहिउद्दीननगर, मोहनपुर एवं रोसड़ा प्रखंड अन्तर्गत दिनांक 13 मई 2022 को पुलिस केन्द्र, दुधपुरा, समस्तीपुर में सभी उम्मीदवार की शारीरिक दक्षता जाँच की जायेगी।

इसके साथ ही हसनपुर एवं शिवाजीनगर प्रखंड अन्तर्गत दिनांक 14 मई 2022 को पुलिस केन्द्र, दुधपुरा, समस्तीपुर में सभी उम्मीदवार की शारीरिक दक्षता जाँच की जायेगी। वहीं विभूतिपुर, सिंघिया एवं पूसा प्रखंड अन्तर्गत दिनांक 17  मई 2022 को पुलिस केन्द्र, दुधपुरा, समस्तीपुर में सभी उम्मीदवार की शारीरिक दक्षता जाँच की जायेगी। साथ ही बिथान, दलसिंहसराय एवं उजियारपुर प्रखंड अन्तर्गत दिनांक 18 मई 2022 को पुलिस केन्द्र, दुधपुरा, समस्तीपुर में सभी उम्मीदवार की शारीरिक दक्षता जाँच की जायेगी।

वहीं विद्यापतिनगर, पटोरी, शहरी क्षेत्र के पुरुष एवं महिला प्रखंड अन्तर्गत दिनांक 19 मई 2022 को पुलिस केन्द्र, दुधपुरा, समस्तीपुर में सभी उम्मीदवार की शारीरिक दक्षता जाँच की जायेगी। इसके साथ ही दिनांक 20 मई 2022 एवं 21 मई 2022 को सभी प्रखंड के छुटे हुए अभ्यर्थी पुलिस केन्द्र, दुधपुरा, समस्तीपुर में सभी उम्मीदवार की शारीरिक दक्षता जाँच की जा जाएगी।
जारी विज्ञप्ति में यह भी कहा गया है कि शारीरिक दक्षता परीक्षण के लिए आयोजन स्थल पर प्रखंडवार/अनुक्रमांकवार टेबल लगा है तथा संबंधित प्रखंडों के अभ्यर्थी अपने पावती पत्र अथवा प्रवेश पत्र के आधार पर अपने प्रखंड के लिए निर्धारित टेबल पर जिसपर उनका अनुक्रमांक का निबंधन होगा, पर निबंधन करायेंगे। निबंधन कराने के तत्पश्चात् वे चेस्ट नम्बर आवंटन काउंटर पर जायेंगे।


दौड़ में सफल उम्मीदवारों को हीं आगे की जाँच प्रक्रिया एवं दक्षता परीक्षा में शामिल किया गए, जिसमें उम्मीदवारों के सीना एवं लम्बाई जाँच, ऊँची कूद की जाँच, लम्बी कूद की जाँच एवं गोला फेंक की जाँच में शामिल किया गया।
असैनिक शल्य चिकित्सक-सह-मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, समस्तीपुर आवश्यक उपकरणों से सुसज्जित एम्बुलेंस तथा जीवन रक्षक दवाओं के साथ जाँच स्थल पर एक कुशल मेडिकल टीम की प्रतिनियुक्ति की गई है।
अभ्यर्थियों को आवश्यक सहयोग प्रदान करने हेतु सहायता केन्द्र की व्यवस्था जिला समादेष्टा, बिहार गृह रक्षा वाहिनी, समस्तीपुर द्वारा की गई है।


अभ्यर्थियों की आने वाली भीड़ के मद्देनजर अनुमंडल पदाधिकारी/ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, समस्तीपुर, सदर पुलिस केन्द्र, दुधपुरा, समस्तीपुर के आस-पास के प्रमुख चौक चौराहों, रेलवे स्टेशन, बस स्टैण्ड एवं शहर के भीड़-भाड़ वाले अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर दण्डाधिकारी/पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है।
गृहरक्षकों के स्वच्छ नामांकन के अवसर पर निबंधन एवं सत्यापन स्थल के संपूर्ण प्रभार में श्री राजीव रंजन सिन्हा अपर समाहर्त्ता (शि0नि0)-सह- जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, समस्तीपुर है।
जाँच स्थल पर सभी कार्यक्रम के संपूर्ण वरीय प्रभार में श्री विनय कुमार राय, अपर समाहर्त्ता, समस्तीपुर है।
जिला पदाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, अपर समाहर्ता, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, उप विकास आयुक्त, आपूर्ति पदाधिकारी, नजारत उप समाहर्ता, विशेष कार्य पदाधिकारी, मुख्यालय डीएसपी,जिला समादेष्टा गृह रक्षा, एवं सभी दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की उपस्थिति में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उपरोक्त जानकारी ईमेल द्वारा District  Public Relations Officer, Soochna Bhawan Collectorate Campus-Samastipur, Bihar प्रेस कार्यालय को दिया गया।


जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित