आजादी के अमृत महोत्सव अंतर्गत उज्जवल भारत उज्जवल भविष्य पावर@2047 कार्यक्रम बिजली महोत्सव का उद्घाटन संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया

 आजादी के अमृत महोत्सव अंतर्गत उज्जवल भारत उज्जवल भविष्य पावर@2047 कार्यक्रम बिजली महोत्सव का संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया उद्घाटन


जनक्रांति कार्यालय से ब्यूरो चीफ चन्द्रकिशोर पासवान की रिपोर्ट


दीप प्रज्जवलित कर विधुत महोत्सव कार्यक्रम का संयुक्त रूप से उद्घाटन करते स्थानीय विधायक व सांसद प्रतिनिधि के साथ अधिकारी गण

विद्युत के क्षेत्र में सरकार द्वारा किए गए कार्यों के फलस्वरूप हासिल उपलब्धियों की सराहना के साथ-साथ बेगूसराय जिला अंतर्गत विगत एक दशकों में विद्युत की हुई उपलब्धता जिले के विभिन्न क्षेत्रों में विद्युत उपलब्धता से संबंधित चुनौतियों को भी हरसंभव दूर करने की अपील की : सांसद प्रतिनिधि अमरेंद्र कुमार

बेगूसराय, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 26 जुलाई, 2022)। आजादी के अमृत महोत्सव अंतर्गत उज्ज्वल भारत-उज्ज्वल भविष्य, पावर@2047 कार्यक्रम के तहत जिला प्रशासन, बेगूसराय, विद्युत आपूर्ति प्रमंडल, बेगूसराय एवं एनटीपीसी, बेगूसराय के संयुक्त तत्वावधान में आज स्थानीय दिनकर कला भवन में आयोजित बिजली महोत्सव का उद्घाटन संयुक्त रूप से उप विकास आयुक्त  सुशांत कुमार, माननीय विधान पार्षद सर्वेश कुमार, माननीय विधायक, मटिहानी राज कुमार सिंह, माननीय विधायक, बखरी सूर्यकान्त पासवान, अध्यक्ष जिला परिषद सुरेंद्र पासवान, सांसद प्रतिनिधि अमरेंद्र कुमार अमर, जिला पचायती राज पदाधिकारी मुकेश कुमार सिन्हा, अनील श्रीवास्तव, प्रबंध निदेशक (ऑपरेशन एवं मेंटेनेंस), एटीपीसी, बरौनी, विद्युत अधीक्षण अभियंता अजय कुमार रत्नाकर ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

ध्यातव्य हो कि विद्युत मंत्रालय, भारत सरकार से प्राप्त निर्देश के आलोक में राज्य भर में 25-30 जुलाई, 2022 तक उज्ज्वल भारत-उज्ज्वल भविष्य, पावर@2047 थीम पर आधारित कार्यक्रम के तहत 25 एवं 26 जुलाई, 2022 को क्रमशः दिनकर कला भवन, बेगूसराय एवं दिनकर पुस्तकालय समिरिया, बरौनी में बिजली महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।

दिनकर कला भवन में आयोजित इस कार्यक्रम के अवसर पर  महताब आलम, वरिष्ठ प्रबंधक, एनटीपीसी, बरौनी,  किशोर कुमार सिंह, कार्यपालक अभियंता, विद्युत आपूर्ति प्रमंडल, बेगूसराय सहित जिला प्रशासन, विदयुत विभाग, बेगूसराय एवं एनटीपीसी, बरौनी के सभी संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मी तथा उपभोक्ता आदि मौजूद थे।


कार्यक्रम के दौरान माननीय माननीय विधायक, मटिहानी  राज कुमार सिंह, माननीय विधायक, बखरी  सूर्यकान्त पासवान, अध्यक्ष जिला परिषद्  सुरेंद्र पासवान एवं सांसद प्रतिनिधि  अमरेंद्र कुमार अमर ने अपने विचार व्यक्त कर विद्युत के क्षेत्र में सरकार द्वारा किए गए कार्यों के फलस्वरूप हासिल उपलब्धियों की सराहना के साथ-साथ बेगूसराय जिला अंतर्गत विगत एक दशकों में विद्युत का उपलब्धता में हुई प्रगति पर अपने विचार रखने के साथ साथ जिले के विभिन्न क्षेत्रों में विद्युत उपलब्धता से संबंधित चुनौतियों को भी हरसंभव दूर करने की अपील की।

इससे पूर्व विद्युत अधीक्षण अभियंता अजय कुमार रत्नाकर एवं  महताब आलम, वरिष्ठ प्रबंधक, एनटीपीसी, बरौनी ने भी केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा विद्युत के क्षेत्र में हासिल किए गए उपलब्धियों, पहलों, सुधारों एवं लक्ष्यों पर अपने विचार व्यक्त किए।


जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय से ब्यूरो चीफ चन्द्रकिशोर पासवान की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित।

Comments