राज्य सरकार द्वारा दी गई स्वास्थ्य सेवा के लिए एम्बुलेंस को स्वास्थ्य केन्द्रों के लिए जिलाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

 राज्य सरकार द्वारा दी गई स्वास्थ्य सेवा के लिए एम्बुलेंस को स्वास्थ्य केन्द्रों के लिए जिलाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना


जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट



स्वास्थ्य एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाकर स्वास्थ्य केन्द्रों के लिए रवाना करते हुऐ जिलाधिकारी समस्तीपुर

समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 13 जुलाई, 2022)। कल दिनांक 12 जुलाई 2022 रोज सोमवार को राज्य स्तर से प्राप्त कुल 17 एम्बुलेंस जिसमें 07 Advance Life Support Ambulance ( अलसा ) तथा Basic Life Support Ambulance है को जिलाधिकारी  समस्तीपुर के द्वारा हरी झंडी दिखाकर अपने - अपने स्वास्थ्य संस्थानों के लिए प्रस्थान किया गया ।

वर्तमान में सभी FRU Unit जो पूर्व से कार्यरत है जो क्रमश : FRU Sadar Hospital , Samastipur , SDH Dalsinghsarai , Patory , Pusa & RH Tajpur को Advance Life Support Ambulance ( अलसा ) हस्तगत कराया गया , जबकि Basic Life Support Ambulanc ( बलसा ) को सदर अस्पताल , समस्तीपुर अनुमंडलीय अस्पताल - दलसिंहसराय , सी ० एच ० सी ० - सिधिंया , पी ० एच ० सी०- वारिसनगर , सी ० एच ० सी०- बिभूतिपुर , सी ० एच ० सी० उजियारपुर , सी ० एच ० सी०- कल्याणपुर सी ० एच ० सी सरायरंजन , सी ० एच ० सी०- मो ० नगर एवं रेफरल अस्पताल ताजपुर को हस्तगत कराया गया ।

ये सभी बलसा एम्बुलेंस पूर्व से चल रहे बलसा एम्बुलेंस के स्थान लेगी जो एक लाख 50 हजार किलोमिटर एवं 08 साल से ज्यादा सेवा दे चुकि है । की योजना है कि सभी पी ० एच ० सी ० / सी ० एच ० सी ० में अलसा एम्बुलेंस उपलब्ध हो ।

जिससे कि स्वास्थ्य सुविधा में और भी बैहतर उपलब्धि प्राप्त हो सकेगी । इस कार्यक्रम में जिलाधिकारी , समस्तीपुर के अलावे डा ० विजय कुमार , डी ० भी ० डी ० ओ ० , समस्तीपुर जिला कार्यक्रम प्रबंधक , समस्तीपुर डा ० विजय कुमार- डी ० सी ० ( BRSK ) , डा ० ज्ञानेन्द्र कुमार , जिला गुणवता यकीन , जिला स्वास्थ्य समिति , समस्तीपुर उपस्थित थे ।

उपरोक्त जानकारी जिला सूचना एंव जनसंपर्क विभाग द्वारा ईमेल माध्यम से प्रेस कार्यालय को दिया गया।
जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित