गढपुरा प्रखंड क्षेत्र में मुहर्रम पर्व आपसी भाईचारे के बीच मनाए जाने को ले शांति समिति की बैठक की गई आयोजित

 गढपुरा प्रखंड क्षेत्र में मुहर्रम पर्व आपसी भाईचारे के बीच मनाए जाने को ले शांति समिति की बैठक की गई आयोजित


जनक्रांति कार्यालय से ब्यूरो चीफ चन्द्रकिशोर पासवान की रिपोर्ट


थाना क्षेत्र में शांतिपूर्वक आपसी भाईचारे के बीच ताजिया जुलूस एवं मुहर्रम मेला को मिल-जुलकर संपन्न कराए जाने का आह्वान किया गया । वहीं मुहर्रम पर्व के दौरान डीजे बजाने पर लगाई गई पूर्ण पाबंदी

बेगूसराय, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 04 अगस्त,2022)। बेगूसराय जिला के गढपुरा थाना परिसर के प्रांगण में थाना प्रभारी मनिष कुमार आनंद की अध्यक्षता में प्रखंड क्षेत्र में मुहर्रम पर्व आपसी भाईचारे के बीच मनाए जाने को ले शांति समिति की बैठक की गई आयोजित। उक्त बैठक में थाना क्षेत्र के सभी पंचायतों के अंतर्गत मुहर्रम मेला समिति के अध्यक्ष, सचिव के अलावे सभी पंचायतों के जनप्रतिनिधियों , बुद्धिजीवियों से राय मशवरा ली गई ।

जहां थाना क्षेत्र में शांतिपूर्वक आपसी भाईचारे के बीच ताजिया जुलूस एवं मुहर्रम मेला को मिल-जुलकर संपन्न कराए जाने का आह्वान किया गया ।
वहीं मुहर्रम पर्व के दौरान डीजे बजाने पर पूर्ण पाबंदी लगाई गई। जानकारी के अनुसार मोहर्रम पर्व के दौरान थाना क्षेत्र में कुल 18 जगहों से ताजिया जुलूस निकाले जाएंगे जिन्न ताजिया जुलूस रूटों पर भारी मात्रा में पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति ,विभिन्न मस्जिदों पर सुरक्षा व्यवस्था एवं ताजिया मेला स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराए जाने को ले थानाध्यक्ष ने आयोजन समिति को भरोसा दिलाया।

मौके प्रखंड विकास पदाधिकारी मोहम्मद आफताब आलम, अंचलाधिकारी स्मिता कुमारी , सामाजिक कार्यकर्ता सुशील सिंघानिया पंचायत समिति सदस्य रणधीर कुमार सिंह , चेतन विप्लव,चिंटू शर्मा शिव नारायण झा ,मालीपर पंचायत के मुखिया प्रदीप साहू  गढ़पुरा मुखिया पति सुभाष प्रसाद यादव, सामाजिक कार्यकर्ता प्रमोद यादव, मिथिलेश झा मालीपुर सरपंच  मोहम्मद अदालत हुसैन समेत सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित थे ।


जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा ब्यूरो चीफ चन्द्रकिशोर पासवान की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित