चुनाव कार्य हेतू नियुक्त कर्मियों के स्वास्थ्य की जांच के लिए जिलाधिकारी ने किया मेडिकल बोर्ड का गठन

 चुनाव कार्य हेतू नियुक्त कर्मियों के स्वास्थ्य की जांच के लिए जिलाधिकारी ने किया मेडिकल बोर्ड का गठन


जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट


चुनाव कार्य हेतु नियुक्त किए गए वैसे पदाधिकारी/कर्मी  जिन्होंने निर्वाचन कार्य से मुक्ति हेतु आवेदन दिया है,की स्वास्थ्य जांच हेतु मेडिकल बोर्ड गठन की तिथि की गई जारी

समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 24 सितंबर, 2022 ) । समस्तीपुर जिला सूचना एंव जनसम्पर्क कार्यालय द्वारा प्रेस विज्ञप्ति सं० : 03 के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया है कि मेडिकल बोर्ड संबंधी सूचना जिला निर्वाचन पदाधिकारी ( नगरपालिका) सह जिलाधिकारी के आदेशानुसार जारी किया गया है की नगर पालिका आम निर्वाचन 2022 के अवसर पर चुनाव कार्य हेतु नियुक्त किए गए वैसे पदाधिकारी/कर्मी जिन्होंने अपने स्वयं के विकलांगता या अस्वस्थता संबंधी समस्याओं के कारण निर्वाचन कार्य से मुक्ति हेतु आवेदन दिया है, की स्वास्थ्य जांच हेतु मेडिकल बोर्ड का गठन किया गया है।


उन सभी कर्मियों की स्वास्थ्य जांच के लिए मेडिकल बोर्ड का गठन समाहरणालय समस्तीपुर में दिनांक 25 सितंबर 2022 व 26 सितंबर 2022 दो दिन का 11:00 बजे पूर्वाहन से 4:00 बजे अपराहन तक मेडिकल बोर्ड कार्यरत रहेगा।


उन सभी संबंधित आवेदकों को सूचित किया जाता है कि अपने दावे के निराकरण हेतु उक्त मेडिकल बोर्ड के समक्ष स्वास्थ्य जांच हेतु निश्चित रूप से उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगे। अनुपस्थित रहने वाले आवेदकों के आवेदन पत्र पर कोई विचार नहीं किया जा सकेगा जिसके लिए वे स्वयं उत्तरदायी होंगे।


उपरोक्त जानकारी ईमेल माध्यम से District  Public Relations Officer, Soochna Bhawan Collectorate Campus-Samastipur, Bihar द्वारा प्रेस कार्यालय को दिया गया।
जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित।

Comments