बेगूसराय जिले के 50वें स्थापना दिवस के अवसर पर जिलेवासियों को जिलाधिकारी के साथ ही पुलिस अधीक्षक ने दी हार्दिक बधाई के साथ शुभकामनाएं

 बेगूसराय जिले के 50वें स्थापना दिवस के अवसर पर जिलेवासियों को जिलाधिकारी के साथ ही पुलिस अधीक्षक ने दी हार्दिक बधाई के साथ शुभकामनाएं


जनक्रांति कार्यालय से ब्यूरो चीफ चन्द्रकिशोर पासवान की रिपोर्ट


राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं भूतपूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर  राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की आदमकद प्रतिमा एवं भूतपूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री के तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें किया गया नमन

किसी भी जिले का 50वां स्थापना दिवस उस जिले के समस्त नागरिकों के लिए एक अप्रतिम अवसर होता है : जिलाधिकारी

जिले के विकास में यहां की नागरिकों की भूमिका को अहम बताते हुए उन्होंने जिलेवासियों को जिले समृद्धि हेतु अपनी सकारात्मक भूमिका निभाने की जज्बे का जारी रखने की अपील की।


बेगूसराय,बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय  02 अक्टूबर, 2022 ) । बेगूसराय जिले के 50वें स्थापना दिवस के अवसर पर जिलेवासियों को जिले के उत्तरोतर विकास में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने हेतु जिला पदाधिकारी रोशन कुशवाहा एवं पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार ने आज बधाइयां देने के साथ-साथ जिले के स्वर्णिम भविष्य की अनंत शुभकामनाएं दी।

इसके साथ ही उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं भूतपूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर जिलेवासियों को दोनों महापुरुषों के जीवन आदर्शी, मूल्यों तथा कर्तव्य पथों को अपने जीवन में आत्मसात करने की भी अपील की।
जिला पदाधिकारी ने जिला स्थापना दिवस के आलोक में आयोजित प्रभात फेरी एवं "वॉक फॉर बेगूसराय कार्यक्रमों के समापन स्थल गांधी स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में कहा कि किसी भी जिले का 50वां स्थापना दिवस उस जिले के समस्त नागरिकों के लिए एक अप्रतिम अवसर होता है। उन्होंने कहा कि बेगूसराय जिला का इतिहास एवं सांस्कृतिक धरोहर अत्यंत ही गौरवमयी रहा है तथा यह अनेक वीर एवं विद्वान सपूतों की भूमि रही है।

विगत पांच दशकों में बेगूसराय जिला ने शिक्षा, स्वास्थ्य, चिकित्सा, अवसंरचना सहित मानव विकास के विभिन्न आयामों में काफी प्रगति की है तथा इन्हीं कारणों से बेगूसराय जिले का आज राष्ट्रीय पटल पर अपनी अलग पहचान है। जिले के विकास में यहां की नागरिकों की भूमिका को अहम बताते हुए उन्होंने जिलेवासियों को जिले समृद्धि हेतु अपनी सकारात्मक भूमिका निभाने की जज्बे का जारी रखने की अपील की। इस दौरान उन्होंने जिले के सुंदर सुखमय एवं सुखद भविष्य की कामना के साथ ही जिले के समेकित विकास के पथ पर अग्रसर होकर सर्वोच्च शिखर पर विराजमान होने की भी कामना की।


इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने अपने संबोधन के क्रम में बेगूसराय जिले के विकासक्रम को अतुलनीय बताते हुए जिले के समस्त नागरिकों को जिला स्थापना दिवस की हार्दिक बधाइयां दी। उन्होंने कहा कि अपनी स्थापना के बाद के विभिन्न कालखंडों में बेगूसराय जिला ने विकास के कई प्रतिमानों को हासिल किया है जो अनुकरणीय है तथा ऐसा यहां के नागरिकों का विकास के प्रति सकारात्मक भाव के कारण संभव हो पाया है। उन्होंने जिलेवासियों को भविष्य में भी जिले के विकास में इसी प्रकार निरंतर योगदान करने की अपील की तथा उन्हें उनके स्वर्णिम भविष्य की शुभकामनाएं दी।


इसके उपरांत जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक सहित विभिन्न गणमान्य व्यक्तियों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं भूतपूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर स्वर्ण जयंती पुस्तकालय परिसर स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की आदमकद प्रतिमा एवं भूतपूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री के तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया।

इस अवसर पर माननीय सदस्य, बिहार विधान परिषद् श्री सर्वेश कुमार, माननीय सदस्य, बिहार विधान सभा श्री राजकुमार सिंह, अपर समाहर्ता श्री राजेश कुमार सिंह, उप विकास आयुक्त श्री सुशांत कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी, बेगूसराय सदर श्री रामानुज प्रसाद सिंह सहित विभिन्न वरीय प्रशासनिक पदाधिकारीगण, गणमान्य व्यक्तियों आदि ने भी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की आदमकद प्रतिमा एवं भूतपूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री के तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। ज्ञातव्य हो कि जिला प्रशासन, बेगूसराय द्वारा आज जिला स्थापना दिवस के आलोक में विभिन्न कार्यक्रमों विशेष तौर पर पुलिस लाईन से गांधी स्टेडियम, बेगूसराय के मध्य प्रभात फेरी एवं वॉक फॉर बेगूसराय, श्रीकृष्ण इन्डोर स्टेडियम में आजादी का अमृत महोत्सव थीम पर चित्रकला एवं रंगोली प्रतियोगिता तथा गांधी स्टेडियम में जिला प्रशासन एकादश बनाम नागरिक एकादश में फ्रेंडली क्रिकेट मैच आदि का आयोजन के साथ-साथ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं भूतपूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर स्वर्ण जयंती पुस्तकालय परिसर स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की आदमकद प्रतिमा एवं भूतपूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री के तैलचित्र पर माल्यार्पण कार्यक्रम एवं भजन-कीर्तन का आयोजन किया गया। इन आयोजनों के दौरान सभी जिलास्तरीय पदाधिकारी आम नागरिकगण, मीडिया प्रतिनिधियों, स्कूली छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों ने बढ़-चढ़कर भागीदारी की तथा कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।


जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा ब्यूरो चीफ चन्द्रकिशोर पासवान की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित