दूषित पानी पीने को मजबूर हैं, मालपुर पुरवारी पट्टी पंचायत के वार्ड 9 के निवासी
दूषित पानी पीने को मजबूर हैं, मालपुर पुरवारी पट्टी पंचायत के वार्ड 9 के निवासी
जलजमाव के निकट ही नल जल योजना के तहत नल लगा हुआ है जिससे पानी हो रहा दूषित
कृष्ण कुमार की रिपोर्ट
दलसिंहसराय, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 01 मई, 20 ) । समस्तीपुर जिला के उजियारपुर लोकसभा क्षेत्र के विभूतिपुर विधानसभा क्षेत्रांतर्गत मालपुर पुरवारी पट्टी पंचायत के वार्ड 9 की कहानी है । दलसिंहसराय ब्लॉक के पासवान टोला शैलेश स्थान के निकट में जलजमाव बीते 5 वर्षों हो रहा है ।लेकिन कोई सांसद और विधायक इस पर ध्यान नहीं दे रहे हैं ।
इसी रास्ते से कई बार चुनाव जीतकर गए हैं । लेकिन इस पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है । इस जल जमाव के कारण गंदगी और सड़ांध उत्पन्न हो रही है । वहीं हर घर जल नल योजना के तहत पानी की सप्लाई भी इसी जलजमाव के नजदीक से किया जाता हैं । जिसके कारण स्थानीय लोग दूषित पानी पीने को मजबूर है । यहां के स्थानीय लोग बराबर बीमार पड़ते जा रहे हैं । ग्रामीणों ने मोदी सरकार और नीतीश सरकार से अपील किया है कि इस सड़क का अति शीघ्र मरम्मत किया जाए और जल निकासी का रास्ता ढूंढा जाए ताकि आमलोग दूषित पानी पीकर संक्रमण से ग्रसित ना हो सके । शैलेश स्थान के निकट की सभी आम जनताओं का अपील है सरकार से । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा कृष्ण कुमार की रिपोर्ट सम्प्रेषित ।
Published by Rajesh kumar verma
Comments