लॉकडाउन को लेकर देशभर में फंसे लोगों को ''हमारा लक्ष्य समाजसेवा"ग्रुप सदस्यों के द्वारा राहत सामग्री और राशन जानकारी पर उपलब्ध करवाया जा रहा है : आकाश कुमार सिंह
लॉकडाउन को लेकर देशभर में फंसे लोगों को ''हमारा लक्ष्य समाजसेवा"ग्रुप सदस्यों के द्वारा राहत सामग्री और राशन जानकारी पर उपलब्ध करवाया जा रहा है : आकाश कुमार सिंह
रोहित कुमार विडियों कॉलिंग द्वारा वार्तालाप करते हुऐग्रुप के सदस्य ने लॉक डाउन के कारण दिल्ली में फंसे हिसुआ निवासी की दूरभाष से हाल समाचार लिया समाजसेवी आकाश कुमार सिंह
जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन टीम
पटना, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 01 मई,20 ) । कोरोना वायरस की महामारी को लेकर विगत् 22 मार्च से लागू लॉकडाउन की कहर से देश के निवासी आर्थिक परेशानी को झेलते हुऐ किसी प्रकार गुजर बसर कर रहें है । इसको लेकर लॉकडाउन के दिन से ही कई सामाजिक संगठनों के साथ साथ युवाओं द्वारा ग्रुप बनाकर राहत वितरण किया जा रहा है । इसी क्रम में नवादा जिले के हिसुआ प्रखंड के दोना निवासी रोहित कुमार जो कि दिल्ली में रहकर कंपनी में काम करते है और गांव पर माता पिता भाई है । जिनकी जिम्मेंदारी भी रोहित को ही है । लॉक डाउन के कारण रोहित दिल्ली में ही फंस गए है और काम बंद होने के कारण घर आना चाहते है। ''हमारा लक्ष्य समाजसेवा'' ग्रुप के द्वारा लोगों को राहत सामग्री और राशन उपलब्ध करवाया जा रहा है । जिसमें समाजसेवी उजैन्त कुमार की बहुत बड़ी भूमिका है ।
Published by Rajesh kumar verma
Comments