Skip to main content
हिसुआ पुलिस ने संदेहास्पद स्थिति में छज्जे से अधेड़ महिला की झूलती हुई शव क़ो बरामद किया
फांसी लगाकर अधेड़ महिला ने किया ख़ुदकुशी
हिसुआ पुलिस ने संदेहास्पद स्थिति में छज्जे से अधेड़ महिला की झूलती हुई शव क़ो बरामद किया है
आलोक वर्मा की रिपोर्ट
हिसुआ/नवादा,बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 30 अप्रैल,20 ) ।(संसू ) लॉक डाउन के बावजूद जिले के हिसुआ में एक महिला ने शुक्रवार की अहले सुबह फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। हिसुआ पुलिस ने संदेहास्पद स्थिति में छज्जे से अधेड़ महिला की झूलती हुई शव क़ो बरामद किया है । मृतका हिसुआ नगर के राजगीर रोड निवासी सहदेव पंडित की पत्नी 56 वर्षीय अरुणा देवी है । पति सहदेव पंडित ने बताया कि उनकी पत्नी रात में रामायण देखने के बाद खाना खाकर सो गयी थी। सुबह उठने पर अगल-बगल के लोगो ने देखा कि कमरे के बाहर छज्जा में लगी झूले की रस्सी का फंदा बनाकर लटकी हुई है। स्थानीय लोगों का हल्ला और शोरगुल सुनकर परिजनों ने देखा कि छज्जा में लटकी हुई है।
परिजनों एवं आप पास के लोगों ने बताया मृतका शारीरिक रूप से अस्वस्थ चल रही थी । किसी प्रकार लड़ाई -झगडा का कोई बात भी नहीं है । पुलिस ने शव क़ो बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए नवादा सदर अस्पताल भेज दिया ।
थानाध्यक्ष राजकुमार ने कहा परिजनों एवं आस पड़ोस से पूछताछ कर हर बिंदुओं पर तहकीकात किया जा रहा है । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा आलोक वर्मा की रिपोर्ट सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma
Comments