Skip to main content
रितेश पांडे का इस साल का दर्द भरा गाना 'याद' हुआ रिलीज
रितेश पांडे का इस साल का दर्द भरा गाना 'याद' हुआ रिलीज
मुंबई, महाराष्ट्र ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 30 अप्रैल,20 ) । भोजपुरी सिनेमा जगत में एक से एक बढ़कर एक महान हस्तियाँ है। जो सभी के दिलो में अपनी जगह बना रखे हैं। आये दिन देखा जाय तो भोजपुरी का क्रेज बढ़ता ही जा रहा है। भोजपुरी स्टार अपने फैंस के लिए हर संभव प्रयास करते हैं। उनके दिलों में अपनी जगह बनाये रखने की वे हमेशा एक से बढ़कर एक फिल्म और गाने अपने फैंस के बीच लाते रहते हैं। इसी क्रम में आज हम बात कर रहे हैं लोकप्रिय गायक और स्टार नायक रितेश पांडे की, जिन्होंने अपने गायन से करोड़ों लोगो का दिल जीत लिया है। जिनके हर गाने सुपर डुपर हिट होते हैं। उनका एक और सुपर डुपरहिट सैड सांग ‘याद’ यूट्यूब पर स्पीड रिकॉर्ड्स म्यूजिक कंपनी से रिलीज किया गया है, जोकि यूट्यूब पर तेजी से वायरल हो रहा है। गीतकार कुंदन प्रीत के लिखे इस गीत को मधुर संगीत से सजाया है संगीतकार आशीष वर्मा ने। सैड सांग याद सुन कर संगीतप्रेमियों की आंखे छलक जाती हैं। हर कोई इस गाने को पसंद कर रहे हैं। रितेश पांडे को इस सांग के लिए ऑडियंस का ढ़ेरों प्यार मिल रहा है। समस्तीपुर कार्यालय से अनूप नारायण सिंह की रिपोर्ट सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma
Comments