मुजफ्फरपुर में नशेड़ी सांप को बार बार कर रहा था KISS, घर जाते जाते शख्स ने तोड़ दिया दम

मुजफ्फरपुर में नशेड़ी सांप को बार बार कर रहा था KISS, घर जाते जाते शख्स ने तोड़ दिया दम


प्रियरंजन कुमार मिश्रा की रिपोर्ट 

मुजफ्फरपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 30 अप्रैल,20 ) । जिले में एक नशेड़ी को सांप से खेलना काफी महंगा पड़ा । सांप के साथ खिलवाड़ में सांप नशे में टल्ली बुजुर्ग को कई दफे डंस लिए. सांप के डंसने से इस शख्स की मौत हो गई है । मुज़फ़्फ़रपुर ज़िले के पारू थाना के फंदा गांव में शख्स नशे में धुत होकर सांप को किस कर रहा था. 


लाख माने करने के बाद भी उसने सांप को नहीं छोड़ा. सांप के साथ खिलवाड़ के दौरान सांप ने उस कई दफे डस लिया जिससे उसकी मौत हो गई । जानकारी के मुताबिक  पारू के फंदा निवासी रामनाथ सिंह खेत मे गए थे । उधर ही नशा किया और नशा इतना चढ़ गया कि वहां उसने एक विषैला सांप दिखाई दिया।  रामनाथ ने सांप को पकड़ लिया और उसे गले मे लपेट कर घर ले आये.सांप को चूमते और उससे खेलने के दौरान सांप ने उसे कई बार डंस लिया जिससे उसकी मौत हो गई । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रियरंजन कुमार मिश्रा की रिपोर्ट सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma

Comments