लॉकडाउन की अवधि 02 हफ्ते यानि 17 मई तक बढ़ी
लॉकडाउन की अवधि 02 हफ्ते यानि 17 मई तक बढ़ी
नई दिल्ली, भारत ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 01 मई,20 ) । कोरोना महामारी में लॉकडाउन के बीच पीएम मोदी ने शुक्रवार को हाईलेवल मीटिंग बुलाई। इसके बाद फैसला लिया कि लॉकडाउन को 2 हफ्ते यानी 17 मई तक बढ़ाया जाए। मीटिंग में गृह मंत्री अमित शाह, रेल मंत्री पीयूष गोयल, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, सीडीएस जनरल बिपिन रावत समेत कई अफसर मौजूद रहे।
जारी हो सकती है नई गाइडलाइन
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, माना जा रहा है कि अगले एक दो दिन में गृह मंत्रालय की नई गाइडलाइन जारी कर सकती है, जिसमें किस जोन में क्या छूट दी जाएगी? इसका ब्यौरा होगा।
देश में 130 जिले रेड जोन
कोरोना महामारी से निपटने के लिए सरकार ने भारत के जिलों में तीन भाग हॉटस्पॉट (रेड जोन), नॉन-हॉटस्पॉट (ऑरेंज जोन) और ग्रीन जोन में बांटा है। भारत सरकार ने 319 जिलों को ग्रीन, 284 को ऑरेंज और 130 जिलों को रेड जोन में रखा है। अब किसी भी जिले में अगर 21 दिनों तक कोई केस नहीं आता तो उसे ग्रीन जोन में रखा जाता है। पहले 28 दिन तक केस देखने होते थे। ऐसे में देश के करीब 45% भाग में सीमाओं के दायरे में और अधिक छूट मिल सकती है। क्योंकि यहां पर कोरोना का खतरा नहीं है। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा अनूप नारायण सिंह की रिपोर्ट सम्प्रेषित ।
Published by Rajesh kumar verma
Comments