गैर राशनकार्ड धारियों को राशन व कार्ड दें सरकार- सुरेंद्र पीएम केयर फंड से मजदूरों को घर पहुंचाने,10 हजार भत्ता देने को लेकर माले ने दिया धरना

पीएम केयर फंड से मजदूरों को घर पहुंचाने,10 हजार भत्ता देने को लेकर माले ने दिया धरना


गैर राशनकार्ड धारियों को  राशन व कार्ड दें सरकार- सुरेंद्र




मारे गये मजदूरों को पीएम केयर फंड से 20 लाख मुआवजा दे मोदी सरकार- बंदना सिंह


राजेश कुमार वर्मा की रिपोर्ट 

समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 05 मई, 20 )। पीएम केयर फंड से तमाम मजदूरों को सकुशल घर पहुंचाने, सभी मजदूरों को 10 हजार रू० भत्ता और काम की गारंटी करने, मारे गए मजदूरों को पीएम केयर फंड से 20 हजार रूपये मुआवजा देने, बिना राशन कार्ड वाले सहित सभी मजदूरों को 3 महीने का राशन देने आदि की मांग को लेकर मंगलवार को शहर के विवेक-विहार मुहल्ला में वामदलों के संयुक्त आह्वान पर भाकपा माले कार्यकर्ताओं द्वारा एक दिवसीय धरना दिया गया. 

इस दौरान कार्यकर्ता मांगों से संबंधित नारे लिखे तख्तियां, झंडा, बैनर हाथ में  लेकर कार्यकर्ता जोरदार नारेबाजी भी किया. मौके पर जिला कमिटी सदस्य सुरेंद्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में सभा का आयोजन किया गया. ऐपवा जिलाध्यक्ष बंदना सिंह, नीलम देवी, मो० सगीर, विश्वनाथ गुप्ता, आइसा की स्तुति आदि मौजूद थे.
 अपने अध्यक्षीय भाषण में माले नेता सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि यदि जनवरी में ही मोदीजी इंटरनेशनल उड़ान पर रोक लगा दिए होते तो देश को लाकडाउन जैसे भयावह स्थिति से गुजरना नहीं पड़ता. उन्होंने कहा कि आज भूखे मर रहे गरीब- मजदूरों को सहायता देकर बचाने की जरूरत है तो मोदी सरकार नया पार्लियामेंट, पीएम हाउस आदि बनाने पर आमादा है. 

   
उन्होंने मोदी सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कोरोना वैरियर्स को पीपीई किट नहीं है जबकी मोदीजी सैनिक का इस्तेमाल कर विमान से फूल वर्षाने में करोड़ों रूपये खर्च करते हैं. जनांदोलन तेज कर ऐसे जनविरोधी सरकार को सत्ता से बेदखल कर देश को बचाने के लिए देशवासियों को आगे आना होगा ।
समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।
 Published by Rajesh kumar verma

Comments