आज से 100 साल पहले भी ऐसा ही लॉकडाउन हो चुका है ....

आज से 100 साल पहले भी ऐसा ही लॉकडाउन हो चुका है ....
         101 वर्ष पूर्व लगे लॉकडाउन का दृश्य

राजेश कुमार वर्मा की रिपोर्ट 

समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 08 मई,20 ) । वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण में जो दृश्य लॉकडाउन के बाद आज उत्पन्न है । ऐसा ही लॉकडाउन 100 वर्ष पहले की महामारी में भी हो चुका है । ये तस्वींरें  देखिऐ लगभग 100 साल पहले भी ऐसा ही लॉक डाउन हो चुका है।


यह तस्वीरें आज से 101 साल  पहले की है। 1918 की है । उस समय भी ऐसा ही महामारी विश्व के पटल पर छाई थी । वैसा ही आज  2020 में है । इतिहास ने अपने आप को दोहराया है । कुछ तस्वीर के माध्यम से जानते है आज हमलोग ।
समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा संवाद सूत्र की रिपोर्ट सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma

Comments