2.0 लॉक डाउन में 3 मई तक के लॉक डॉन को बढ़ाते हुए 17 मई तक बढ़ी समस्तीपुर जिलाधिकारी को प्रेस मीडिया के तरफ से एक सुझाव

2.0 लॉक डाउन में 3 मई तक के लॉक डॉन को बढ़ाते हुए 17 मई तक बढ़ी समस्तीपुर जिलाधिकारी को प्रेस मीडिया के तरफ से एक सुझाव 

दवा एवं अन्य क्षेत्र के बहुत सारे कंपनियों के दबाव के कारण कल से समस्तीपुर के करीबन 600 Medical Representative  एवं 778 Sales Representative समस्तीपुर जिला अंतर्गत सभी क्षेत्रों का भ्रमण कर अपने अपने दवा का एवं अन्य चीजों का प्रचार प्रसार में लग जाएंगे  

इन परिस्थितियों में अगर एक भी Medical & Sales Representative  संक्रमित हो जाता है तो शहर के साथ-साथ  गांव मैं भी इस संक्रमण का प्रसार हो जाएगा

समस्तीपुर जिला समाहर्ता द्वारा कोई स्पष्ट दिशानिर्देश नहीं आने से सभी मेडिकल एंड सेल्स रिप्रेजेंटेटिव मे क्षोभ व्याप्त है 

मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव सभी डॉक्टरों के पास सिर्फ शहर के ही नहीं गांव देहातों के भी डॉक्टरों के पास नित्य अपने दवा के प्रचार प्रसार में जाते हैं और उन्हें तो संक्रमित होने की संभावना ज्यादा तो बनती ही है साथ ही संभावित संक्रमित मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव गांव देहातों में भी इसका प्रसार करने के लिए मजबूर हैं

इसलिए समाहर्ता महोदय इस पर अपना वक्तव्य यथाशीघ्र अगर नहीं देते हैं तो इस महामारी  काल में कोरोना का फैलाव नहीं रोका जा सकता है 

जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन टीम 


समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 03 मई,20 )। अभी प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री द्वारा दिए गए  2.0 लॉक डाउन में 03 मई तक के लॉक डॉन को बढ़ाते हुए 17 मई तक किया गया लेकिन दवा एवं अन्य क्षेत्र के बहुत सारे कंपनियों के दबाव के कारण कल से समस्तीपुर के करीबन 600 Medical Representative एवं 778 Sales Representative समस्तीपुर जिला अंतर्गत सभी क्षेत्रों का भ्रमण कर अपने अपने दवा का एवं अन्य चीजों का प्रचार प्रसार में लग जाएंगे इन परिस्थितियों में अगर एक भी Medical & Sales Representative  संक्रमित हो जाता है तो शहर के साथ-साथ  गांव मैं भी इस संक्रमण का प्रसार हो जाएगा इस संबंध में अभी तक समस्तीपुर जिला समाहर्ता द्वारा कोई स्पष्ट दिशानिर्देश नहीं आने से सभी मेडिकल एंड सेल्स रिप्रेजेंटेटिव मे छोभ है मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव सभी डॉक्टरों के पास सिर्फ शहर के ही नहीं गांव देहातों के भी डॉक्टरों के पास नित्य अपने दबा के प्रचार प्रसार में जाते हैं और उन्हें तो संक्रमित होने की संभावना ज्यादा तो बनती ही है साथ ही संभावित संक्रमित मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव गांव देहातों में भी इसका प्रसार करने के लिए मजबूर हैं इसलिए समाहर्ता महोदय इस पर मैं अपना वक्तव्य यथाशीघ्र अगर नहीं देते हैं तो इस महामारी  काल में कोरोना का फैलाव नहीं रोका जा सकता है । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma

Comments